भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सिडनी टेस्ट मैच (IND vs AUS, 5th Test) के दूसरे दिन इतिहास रच दिया। बुमराह ने जैसे ही मार्नस लाबुशेन को आउट किया, वह विदेश में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। उन्होंने इस उपलब्धि के साथ 1977-78 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज में 31 विकेट लेने वाले महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी का 53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। बुमराह ने अब तक 2024/25 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुल 32 विकेट चटका लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया में किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं।
बुमराह की इस घातक गेंदबाजी ने भारतीय टीम को मजबूती दी है और विपक्षी बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। इस सूची में बिशन सिंह बेदी के अलावा बीएस चंद्रशेखर, ईएएस प्रसन्ना और कपिल देव जैसे दिग्गज शामिल हैं, लेकिन बुमराह ने इन्हें पीछे छोड़ते हुए नई ऊंचाई हासिल की है। बुमराह ने विदेश में एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में भी इतिहास रच दिया है।
हरभजन सिंह के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं बुमराह:
इतना ही नहीं, बुमराह अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के करीब हैं। इस समय वह 2001-02 की सीरीज में 32 विकेट लेने वाले हरभजन सिंह की बराबरी पर हैं। बुमराह यदि एक और विकेट लेते हैं, तो वह इस रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लेंगे। उनकी इस उपलब्धि ने भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है और विश्व क्रिकेट में उनकी घातक गेंदबाजी ने खलबली मचा दी है।