भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक रोमांचक और एतेहासिक टेस्ट श्रृंखला खेली गई हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 सालो के बाद हराकर इस खिताब को अपने नाम किया हैं। ऑस्ट्रेलिया ने ये सीरीज भारतीय टीम को 3-1 से हराकर ये ट्रॉफी जीती हैं।
सिडनी में खेले गए अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने कमाल का प्रदर्शन किया और इसी कारण ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबलों को जीतकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को वापिस से पाने में सफल हो पाई हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सभी खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया और इस आर्टिकल में हम 5 हीरो के बारे में चर्चा करेंगे।
1. स्कॉट बोलैंड
जोश हेज़लवुड की जगह स्कॉट बोलैंड ने इस सीरीज में ये मुकाबला खेला था जहाँ उनका प्रदर्शन कमाल का रहा हैं। इस मुकाबले की पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट चटकाई थी वही दूसरी पारी में उन्होंने 6 विकेट अपने नाम कर ली थी।
2. मिचेल स्टार्क
इस मुकाबले में ही मिचेल स्टार्क ने गातक और तेज़ गेंदबाज़ी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया हैं। इस मुकाबले की पहली पारी में उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे वही बल्ले से भी उन्होंने काफी बड़ा योगदान दिया था।
3. पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया हैं और अपनी टीम को मुकाबले जिताए हैं। इस मुकाबले में भी उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया हैं इस मुकाबले में उन्होंने दोनों ही पारियों को मिलाकार 5 विकेट चटकाए थे।
4. बीयो वेबस्टर
इस मुकाबले में डेब्यू कर रहे बीयो वेबस्टर ने कमाल का प्रदर्शन किया हैं जहाँ उन्होंने इस मुकाबले में अहम बल्लेबाज़ी करते हुए दोनों ही पारियों में रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने कुछ अहम कैच भी पकडे वहीं विकेट चटका कर गेंदबाज़ी में मदद भी की थी।
5. उस्मान ख्वाजा:
इस मुकाबले में उस्मान ख्वाजा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया हैं जहाँ दूसरी पारी में उन्होंने अपने फॉर्म को दिखाया उन्होंने शुरुआत में 41 रनों की पारी खेल कर इस मुकाबलों को ऑस्ट्रेलिया की तरफ ही मोड़ दिया था।
READ MORE HERE :
ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने Yashasvi Jaiswal, मिचेल स्टार्क की जमकर कुटाई करते हुए बनाया रिकॉर्ड