IND vs AUS 4th Test Match: Steve Smith ने भारत के खिलाफ शतक लगाकर रचा इतिहास, तोड़ डाला जो रूट का रिकॉर्ड

IND vs AUS 4th Test Match: भारत के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में Steve Smith ने शतक जड़ दिया है। वे अब टीम इंडिया के खिलाफ 11 शतक लगा चुके हैं और इसी के साथ उन्होंने जो रूट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
New Update
Steve Smith

Steve Smith

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Steve Smith Century: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया के खिलाफ शतक जड़ दिया है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 34वाँ शतक लगाया है और इसी के साथ उन्होंने अपनी टीम को बहुत ही आगे पहुँचा दिया है। स्मिथ ने इससे पहले गाबा में भी शतकीय पारी खेली थी और अब अपनी उसी फॉर्म को बरकरार रखते हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भी शतक लगा दिया है। उन्होंने सेंचुरी लगाते ही अपनी टीम को 400 के पार पहुँचा दिया।

Steve Smith ने भारत के खिलाफ लगाया शतक 

ऑस्ट्रेलिया ने जब दूसरे दिन की शुरुआत की, तो उन्होंने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए थे। इसके बाद कंगारू टीम ने आक्रामक शुरुआत की और भारतीय गेंदबाजों की पिटाई करनी शुरू कर दी। स्मिथ ने इसी कड़ी में टीम इंडिया के खिलाफ 167 गेंदों पर शतक जड़ दिया। स्मिथ ने अपनी पारी के दौरान 167 गेंदों पर शतक पूरा करते हुए 103 रन बना लिए।

इसी के साथ उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 34वाँ शतक लगाया। स्मिथ ने इससे पहले ब्रिस्बेन में भी टीम इंडिया के खिलाफ शतक लगाया था और अब उन्होंने लगातार दूसरा शतक ठोक दिया है। इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 400 के पार पहुँचा दिया है और इस मैच में मेजबान टीम अब बहुत आगे नजर आ रही है।

स्मिथ ने तोड़ा जो रुट का रिकॉर्ड 

दरअसल, भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक शतक के लगाने के मामले में स्मिथ और जो रुट 10 शतकों के साथ पहले स्थान पर मौजूद थे। हालाँकि, अब रुट को स्मिथ ने पीछे छोड़ दिया है और वे टीम इंडिया के खिलाफ शतक लगाने के मामले में 11 शतकों के साथ पहले स्थान पर पहुँच गए हैं।

 

READ MORE HERE :

IND vs AUS 4th Test Match: सैम कोंस्टास के खिलाफ मैदान पर भिड़ते हुए नजर आए Virat Kohli, देखें वीडियो

IND vs AUS 4th Test Match: Virat Kohli के खिलाफ ICC करेगी बड़ी कार्रवाई, जानें क्या है मामला

'मैं सिर्फ बुमराह को टारगेट...' जसप्रीत बुमराह के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी पर ये क्या बोल गए Sam Konstas

IND vs AUS 4th Test Match: चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने किया बदलाव, शुभमन गिल हुए ड्रॉप सुंदर को मिला मौका

Latest Stories