IND vs AUS 4th Test Match: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया है। इस खिलाड़ी ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन उन्होंने ब्रिस्बेन में शतक लगाया था और अब लगातार अपना दूसरा शतक लगा दिया है। इसी के साथ उन्होंने फैब-4 द्वारा लगाए गए सबसे अधिक शतक के मामले में केन विलियम्सन को पीछे छोड़ दिया है। इसी के साथ अब वे दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। स्मिथ ने इस मैच में 167 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया है और इसी के साथ उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 34वाँ शतक लगाया।
स्टीव स्मिथ ने विलयम्सन को छोड़ा पीछे
दरअसल, फैब-4 में मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के स्मिथ, इंग्लैंड के जो रुट, भारत के विराट कोहली और न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन का नाम शामिल है। इन चारों खिलाड़ियों के बीच टेस्ट क्रिकेट में हमेशा से ही एक कड़ी प्रतिस्पर्धा रही है। ऐसे में फैब-4 द्वारा सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में पहले स्थान पर रुट मौजूद हैं।
रुट ने अब तक अपने करियर में 36 शतक लगाए हैं और इसी के साथ पहले नंबर पर मौजूद हैं। इसके अलावा अब स्मिथ ने विलियम को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। स्मिथ के नाम अब 34 सेंचुरी हो गई है. इसके अलावा तीसरे स्थान पर विलियम्सन मौजूद हैं, जिन्होंने अब तक 33 शतक अपने टेस्ट करियर में लगाए हैं। तो वहीं विराट कोहली 30 शतक के साथ चौथे स्थान पर मौजूद हैं और अब कोहली भी इसकी संख्या में बढ़ोत्तरी करना चाहेंगे।
स्मिथ का भारत के खिलाफ 11वाँ शतक
स्मिथ ने इसी शतक के साथ अब भारत के खिलाफ सबसे अधिक सेंचुरी लगाने के मामले में पहले स्थान पर पहुँच गए हैं। इस दिग्गज खिलाड़ी ने जो रुट को पीछे छोड़ते हुए भारत के खिलाफ अपना 11वाँ शतक जड़ दिया है। उन्होंने मात्र 23 मैचों में ये कारनाम किया है और इसी के साथ अब इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के खिलाफ सबसे अधिक सेंचुरी लगाने के मामले में पहले स्थान पर काबिज हो गए हैं।
READ MORE HERE :
IND vs AUS 4th Test Match: Virat Kohli के खिलाफ ICC करेगी बड़ी कार्रवाई, जानें क्या है मामला