IND vs AUS 4th Test Match: 'जोकर कोहली' ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने Virat Kohli का उड़ाया मजाक

IND vs AUS 4th Test Match: भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने टीम इंडिया और Virat Kohli का मजाक उड़ाया है। ऐसे में अब ये चर्चा का विषय बना हुआ है। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 474 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है। इस मैच के दौरान सबसे अधिक चर्चा अपना डेब्यू करने वाले 19 वर्षीय खिलाड़ी सैम कोंस्टॉस की हुई। इस युवा बल्लेबाज ने शुरुआत में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए खेल के पहले घंटे में ही टीम इंडिया को मैच से बहुत दूर कर दिया था। इसी मैच के दौरान भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और सैम के बीच एक घटना हुई, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की मीडिया कोहली की बेइज्जती करती हुई दिखाई दे रही है।

ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने उड़ाया Virat Kohli का मजाक 

दरअसल, चौथे टेस्ट मैच में सैम कोंस्टॉस  को अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला और इस युवा बल्लेबाज ने 65 गेंदों पर 60 रन ठोक डाले। इसी बीच कोहली कोंस्टॉस को कंधे से मारते हुए दिखाई दिए। विराट की इस हरकत से उनकी सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में ही नहीं बल्कि भारत में भी आलोचना की गई और उन्हें बहुत ट्रोल किया गया।

हालाँकि, अब ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने विराट का बहुत ही खराब तरीके से मजाक उड़ाया है। दरअसल, ऑस्ट्रेलियन का एक न्यूज पेपर वेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने कोहली का मजाक उड़ाया है और अब ये काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने विराट कोहली का मजाक उड़ाते हुए लिखा कि "जोकर विराट कोहली।" इस अखबार का ये पोस्ट फिलहाल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

सैम कोंस्टॉस ने लगाया था अर्धशतक 

कंगारू टीम के लिए इस सीरीज में सलामी बल्लेबाजी सबसे बड़ी समस्या रही थी और इसी वजह से उन्होंने चौथे टेस्ट मैच में 19 वर्षीय खिलाड़ी सैम कोंस्टॉस को प्लेइंग इलेवेन में शामिल करने का फैसला किया था। इसके बाद उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदों पर 60 रन बना लिए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के निकले। यही नहीं विराट पर उनके साथ कंधा मारने पर ICC ने मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।

 

READ MORE HERE :

IND vs AUS 4th Test Match: सैम कोंस्टास के खिलाफ मैदान पर भिड़ते हुए नजर आए Virat Kohli, देखें वीडियो

IND vs AUS 4th Test Match: Virat Kohli के खिलाफ ICC करेगी बड़ी कार्रवाई, जानें क्या है मामला

'मैं सिर्फ बुमराह को टारगेट...' जसप्रीत बुमराह के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी पर ये क्या बोल गए Sam Konstas

IND vs AUS 4th Test Match: चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने किया बदलाव, शुभमन गिल हुए ड्रॉप सुंदर को मिला मौका

Latest Stories