भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के मैदान में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला जा रहा हैं’। इस मुकाबले में सभी के उम्मीदों के विपरीत भारतीय टीम ने अपना दबदबा बना कर रखा हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया हैं।
इस मुकाबले में भारत के गेंदबाज़ कमाल कर रहे हैं वहीं भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन वापसी की हैं। इस मुकाबले में वही विराट कोहली ने लंबे इंतज़ार के बाद अपना 81वां इंटरनेशनल शतक जड़कर इतिहास रच दिया हैं।
विराट कोहली ने खेली एतेहासिक पारी:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाज़ी की हैं। विराट कोहली ने इस मुकाबले अपने करियर का 30वां टेस्ट शतक और 81वां इंटरनेशनल शतक जड़ा हैं।
इस मुकाबले में उन्होंने कमाल की बल्लेबाज़ी की हैं जहाँ भारतीय टीम ने दबाब में कमाल का खेल दिखाया हैं। इस मैच में उन्होंने काफी संभल कर बल्लेबाज़ी की और भारतीय पारी को आगे लेकर गए थे। इस मैच में उन्होंने अपना शतक पूरा किया और इसके बाद भारतीय टीम ने पारी की घोषणा कर दी हैं। इस मुकाबले में उन्होंने नाबाद 143 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली हैं।
विराट कोहली के नाम हुआ ये रिकॉर्ड:
विराट कोहली हमेशा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल का खेल दिखाते हैं। इस मुकाबले में उन्होंने शतक जड़कर कुछ बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं। ऑस्ट्रेलिया में जाकर सभी फॉर्मेट में उनके नाम सबसे ज्यादा शतक है जहाँ उन्होंने कुल 10 शतक जड़े हैं।
वहीं इस मुकाबले में शतक जड़ने के बाद टेस्ट क्रिकेट में एशियाई बल्लेबाज़ के तौर पर भी ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली के सबसे ज्यादा शतक हो चुके हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 6 शतको के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं।
READ MORE HERE :