ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए पहली पारी में 46 रनों की अहम लीड हासिल कर ली हैं। पहली पारी में 150 रनों पर ऑल आउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने इस मुकाबले में भारतीय टीम को वापिस ला दिया हैं।
भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मात्र 104 रनों पर ऑल आउट कर दिया हैं। भारतीय गेंदबाजों ने शरूआत से ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को दबाव में रखा था और इसी कारण भारतीय टीम लीड हासिल कर पाई हैं।
Virat Kohli ने दिलवाई भारत को विकेट
दूसरे दिन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करने की कोशिश कर रही थी लेकिन भारतीय टीम ने आक्रामक खेल जारी रखा था। भारत ने आज बाउंसर डाल कर सभी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान किया हैं।
इसी बीच विराट कोहली ने भारत को एक विकेट दिलाने में अहम रोल निभाया था। नाथन लायन का विकेट चटकाने के लिए विराट कोहली ने प्लान सेट किया था। उस समय गेंदबाज़ी कर रहे हर्षित राणा को विराट कोहली ने शारीर में बाउंसर डालने का इशारा किया।
उनकी बात को मानते हुए हर्षित राणा ने अगली ही गेंद बाउंसर डाली थी जहाँ नाथन लायन इस गेंद को संभाल नहीं पाए और बिलकुल भी नियंत्रण में नहीं थे। उनके बल्ले से गेंद लगकर स्लिप में गई और के एल राहुल ने आसानी से कैच लपक कर उन्हें आउट कर दिया। इसके बाद फैन्स के द्वारा विराट कोहली की काफी तारीफ हो रही हैं।
Virat Kohli asked Harshit Rana to bowl to close to the body to Nathan Lyon and next he bowl & Lyon out. 🔥
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 23, 2024
- King Kohli, The Very Best..!!!! 🐐 pic.twitter.com/xC6tkfTPaQ
Virat Kohli से दूसरी पारी में वापसी की उम्मीद
विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका प्रदर्शन कमाल का रहा हैं। वें अभी फॉर्म में नहीं है और पहली पारी में भी उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया था। हालाँकि दूसरी पारी में उनका दवा वापसी की उम्मीद हैं।
READ MORE HERE :
टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं Virat Kohli, पिछली 5 पारियों के आँकड़े दे रहे गवाही
IPL 2025 को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, इस दिन से शुरू होगा आईपीएल का नया सीजन