भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के मैदान में एक एतेहासिक जीत अपने नाम की हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ओप्टस के मैदान में पहली बार हराया है और इस जीत में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई हैं। इस आर्टिकल में हम भारत के जीत के 5 हीरो के बारे में चर्चा करेंगे।
1. जसप्रीत बुमराह
इस मुकाबलें में जसप्रीत बुमराह रोहित शर्मा की अनुपस्तिथि में टीम की कमान संभाली थी और उन्होंने काफी अच्छे तरीके से टीम को संभाला हैं। इसके अलावा उन्होंने कमाल की गेंदबाज़ी करके ऑस्ट्रेलिया को पीछे ढकेल दिया था। उन्होंने इस मैच में 8 विकेट चटका कर मैन ऑफ़ द मैच का खिताब अपने नाम किया हैं।
2. यशस्वी जायसवाल:
इस मैच में पहली पारी में शून्य के स्कोर पर आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में कमाल की वापसी की थी। दूसरी पारी में उन्होंने के एल राहुल के साथ भारत को एक तगड़ी शरूआत दिलाई थी। इस मैच में उन्होंने 161 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने 15 चौके और 3 छक्कें लगाए थेजज
3. विराट कोहली:
इस मुकाबलें में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने अपनी वापसी की हैं। उन्होंने काफी समय के बाद अपने करियर का 81वां इंटरनेशनल शतक जड़ा हैं। उन्होंने दूसरी पारी में भारतीय टीम की पारी को संभाला था और उन्होंने नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी।
4. के एल राहुल
इस मुकाबलें के एल राहुल ने पारी की शुरुआत की थी जहाँ पहली पारी में उन्होंने 26 रन की पारी खेली थी वहीं दूसरी पारी में उन्होंने भारत को जायसवाल के साथ सधी हुई शरूआत दिलाई थी। उन्होंने दूसरी पारी में 77 रन बनाए थे और 201 रनों की साझेदारी की थी।
5. नितीश कुमार रेड्डी
इस लिस्ट में अंतिम नाम नितीश कुमार रेड्डी का हैं। उन्होंने इस मुकाबलें में अपना डेब्यू किया था और पहली पारी में उन्होंने 8 नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 41 रनों की अहम पारी खेली थी जिसने भारत को एक औसतन स्कोर तक पहुंचाया था।