Yashasvi Jaiswal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबजी करने का फैसला किया था। इसके बाद भारत के लिए युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पारी की शुरुआत करने के लिए मैदान पर उतरे।
ऐसे में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जायसवाल इस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला मैच खेलने वाले यशस्वी इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल सके और शून्य पर ऑउट हो गए। बता दें कि पिछले कुछ मैचों में जायसवाल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और वे अच्छा खेल नहीं दिखा सके हैं।
शून्य पर ऑउट हुए Yashasvi Jaiswal
दरअसल, जायसवाल का ऑस्ट्रेलिया का ये पहला दौरा था और वे कंगारुओं की धरती पर अपनी पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। ओपनिंग करने के लिए उतरे बाएं हाथ के बल्लेबाज इस पारी में सहज नहीं दिखाई दिए। जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली पारी में 8 गेंदों का सामना किया और इसी के साथ वे बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए।
जायसवाल को ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया। बता दें कि यशस्वी के ऊपर अब भारत से बाहर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव बढ़ता जा रहा है। जायसवाल ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन भारत के बाहर वे अधिक सफल नहीं हुए हैं।
जायसवाल साउथ अफ्रीका में भी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे और अब ऑस्ट्रेलिया में भी अपना खाता नहीं खोल सके हैं। ऐसे में अब उनके ऊपर भारत के बाहर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव है।
READ MORE HERE :
ICC World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए सबसे भयानक दिन आज, 2 फैंस ने कर ली थी खुदकुशी
पीसीबी ने Champions Trophy से पहले Aaqib Javed को बनाया पाकिस्तान टीम का नया हेड कोच