IND vs AUS 1st Test Match: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने पहली पारी में निराशाजनक प्रदर्शन किया था। इसके बाद टीम इंडिया पहली इनिंग में मात्र 150 रनों पर ऑलऑउट हो गई थी। इसके बाद भारत ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को मात्र 104 रनों पर समेट दिया। ऐसे में भारत दूसरी पारी में जब बल्लेबाजी करने के लिए उतरा तो उस समय तक भारत ने 46 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी।
ऐसे में जब यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पारी की शुरुआत करने के लिए आये तो इन दोनों बल्लेबाजों से एक अच्छे शुरुआत की उम्मीद थी। दोनों बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत की और पहली बार इस मैच में 50 रनों की साझेदारी हुई। यशस्वी और राहुल ने इस मैच में भारत की पकड़ मजबूत कर दी है और अब टीम इंडिया आगे नजर आ रही है।
यशस्वी और राहुल की शानदार साझेदारी
दरअसल, पहली पारी में भी राहुल अच्छी लय में दिखाई दिए थे लेकिन उन्हें एक विवादित ऑउट दे दिया गया। हालाँकि, दूसरी इनिंग में भी इस खिलाड़ी ने कुछ ऐसी ही शुरुआत की और भारत को अच्छी स्थिति में पहुँचाया। टी ब्रेक तक दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच 84 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
भारत ने पहली पारी में भी 46 रनों की बढ़त हासिल की थी और इसी के आधार पर चाय काल तक टीम इंडिया ने 130 रनों की बढ़त बना ली है। हालाँकि, अभी तक भारत ने एक भी विकेट नहीं गंवाया है। टी ब्रेक तक जायसवाल 88 गेंदों पर 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं और इस दौरान उन्होंने 5 चौके लगाए हैं। तो वहीं इससे पहले वे पहली पारी में शून्य पर ऑउट हो गए थे और अपना खाता भी नहीं खोल सके थे।
पहली पारी में अच्छे लय में दिखने वाले राहुल ने इस इनिंग में भी टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। राहुल ने भी टी ब्रेक तक 70 गेंदों पर 3 चौकों के मदद से 34 रन बना लिए हैं और अभी भी नाबाद हैं। ऐसे में अब उम्मीद होगी कि ये दोनों ही खिलाड़ी अपना-अपना अर्धशतक लगाएं और टीम इंडिया को और भी अच्छी स्थिति में पहुंचाए।
READ MORE HERE :
टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं Virat Kohli, पिछली 5 पारियों के आँकड़े दे रहे गवाही
IPL 2025 को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, इस दिन से शुरू होगा आईपीएल का नया सीजन