Virat Kohli: पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालाँकि, भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम इंडिया के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।
इस मैच में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर से फ्लॉप हो गए। इसी के साथ उनका टेस्ट क्रिकेट में लगातार खराब प्रदर्शन जारी है और वे रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। कंगारू गेंदबाजों के सामने कोहली संघर्ष करते हुए नजर आये और जोश हेजलवुड ने उन्हें मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
Virat Kohli का ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप शो जारी
भारतीय कप्तान ने इस मैच टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में टीम इंडिया के लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करने के लिए मैदान पर उतरे। हालाँकि, भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट मात्र 5 रनों पर गंवा दिया था। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता भी नहीं खोल सके।
ऐसे में विराट कोहली जब बल्लेबाजी करने के मैदान पर उतरे तो उस समय भारत ने 14 रनों पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में मेन इन ब्लू के लिए विराट की बहुत ही जरुरत थी लेकिन वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। कोहली इस मैच में 12 गेंदों पर 5 रन बनाकर ऑउट हो गए और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अपना शिकार बनाया।
भारतीय प्रशसंकों को पूर्व भारतीय कप्तान से बहुत उम्मीदें थीं कि वे इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करें लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कोहली इससे पहले भी न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे और ऑस्ट्रेलिया में भी उनका फ्लॉप शो जारी है।
READ MORE HERE :
ICC World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए सबसे भयानक दिन आज, 2 फैंस ने कर ली थी खुदकुशी
पीसीबी ने Champions Trophy से पहले Aaqib Javed को बनाया पाकिस्तान टीम का नया हेड कोच