IND vs AUS 1st Test Match Team India Batting Highlights in Perth Test: पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ने अपने खेल से यह साबित कर दिया कि क्यों उन्हें इस फॉर्मेट में सबसे खतरनाक माना जाता है। भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 487/6 पर पारी घोषित की और ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। युवा और अनुभवी खिलाड़ियों की बेहतरीन पारियों ने भारत को इस मजबूत स्थिति में पहुंचाया, और दिन का अंत भी भारतीय गेंदबाजों के दबदबे के साथ हुआ।
IND vs AUS 1st Test Match Team India Batting Highlights in Perth Test
It's Tea time on Day 3 in Perth! #TeamIndia move to 359/5 in the 2nd innings, lead by 405 runs 👌👌
— BCCI (@BCCI) November 24, 2024
Stay tuned for the final session of the day!
Scorecard - https://t.co/gTqS3UPruo#AUSvIND pic.twitter.com/K9GoOGlCWJ
आपको बताते चलें कि तीसरे दिन दूसरी पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने धमाकेदार अंदाज में की। दोनों ने 201 रनों की साझेदारी की, जो ऑस्ट्रेलिया में किसी भी भारतीय ओपनिंग जोड़ी द्वारा सबसे बड़ी साझेदारी है। जायसवाल ने 161 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें उन्होंने 15 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं, राहुल ने 77 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी। जायसवाल का यह शतक उनकी शानदार तकनीक और आत्मविश्वास का परिचायक था। हालांकि, जायसवाल को मिचेल मार्श ने आउट किया, लेकिन तब तक उन्होंने टीम को बेहतरीन स्थिति में पहुंचा दिया था।
कोहली का शतक और गेंदबाजों का जलवा
मध्यक्रम में ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल ने सिर्फ 1-1 रन बनाकर टीम को झटका दिया, लेकिन नितीश रेड्डी ने 38 रनों की अहम पारी खेलकर विराट कोहली का बखूबी साथ दिया। कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 100 रनों की नाबाद पारी खेली, जो उनका पिछले एक साल में पहला टेस्ट शतक था। कोहली की यह पारी ऑस्ट्रेलिया में उनकी रिकॉर्ड-ब्रेकिंग फॉर्म को और मजबूत करती है, जहां अब उनके 7 टेस्ट शतक हो चुके हैं।
दूसरी पारी के बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी जलवा बिखेरा। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया। बुमराह ने खतरनाक डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन को आउट किया, जबकि सिराज ने स्टीव स्मिथ का बड़ा विकेट चटकाया। दिन का अंत ऑस्ट्रेलिया के 12/3 के स्कोर पर हुआ। भारतीय टीम अब जीत से महज कुछ कदम दूर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए यह टेस्ट मैच बचाना लगभग नामुमकिन लग रहा है।
READ MORE HERE :
IPL 2025 Auction: ऋषभ पंत से लेकर श्रेयस अय्यर तक जानें नीलामी के टाॉप-10 सबसे महंगे खिलाड़ी
IPL 2025 Auction: ये लेजेंड खिलाड़ी रहा नीलामी में अनसोल्ड, नहीं मिला कोई भी खरीददार!