Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी की और इसका फायदा भारत को मिला। बता दें कि इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और इसके बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया।
भारत की टीम पहले बैटिंग करते हुए 150 रनों पर ऑलऑउट हो गई और टीम इंडिया की बल्लेबाजी सवालों के घेरे में थी। इस तरह की बल्लेबाजी को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि भारत अब इस मैच में वापसी नहीं कर सकता है। हालाँकि, बुमराह ने भारत की गेंद के साथ वापसी कराई और उन्होंने पंजा खोल दिया।
Jasprit Bumrah ने पहले टेस्ट मैच में खोला पंजा
भारत के 150 रनों पर ऑलऑउट होने के बाद कप्तान बुमराह के पास सांसे नदी जिम्मेदारी थी कि वे बेहतरीन गेंदबाजी करें और टीम इंडिया को मैच में वापस लेकर आएं। ऐसे में भारत को शुरूआती विकेट चाहिए थे और बुमराह ने बिल्कुल ऐसा ही हुआ। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 19 रनों पर 3 विकेट हासिल कर लिए थे। इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी भी मुश्किल में आ गई।
खेल के पहले दिन तक बुमराह ने 4 विकेट हासिल कर लिए थे। ऐसे में दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो बुमराह ने खुद गेंद थामी और पहला ओवर फेंकने के लिए आये। इसी के साथ उन्होंने दिन की पहली गेंद पर ही ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया। इसी के साथ बुमराह ने 5 विकेट हॉल प्राप्त किया।
5⃣-wicket haul! ✅
— BCCI (@BCCI) November 23, 2024
Jasprit Bumrah's 11th in Test cricket 👏 👏
A cracking start to the morning for #TeamIndia on Day 2 👌 👌
Live ▶️ https://t.co/gTqS3UPruo#AUSvIND pic.twitter.com/1YNs653kiX
बता दें कि इस मैच में भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को बुरी तरह से फेल कर दिया था। उनके सामने कंगारू बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आये और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।
READ MORE HERE :
टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं Virat Kohli, पिछली 5 पारियों के आँकड़े दे रहे गवाही
IPL 2025 को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, इस दिन से शुरू होगा आईपीएल का नया सीजन