IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज की और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में भारत ने एकतरफा जीत दर्ज की और ऑस्ट्रेलिया को आने वाले मैचों के लिए भी चुनौती दे दी है। ऐसे में अब जीत के बाद भारत के ड्रेसिंग रूम से एक वीडियो सामने आया है।
बता दें कि पहले मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे और उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से अपनी टीम को जीत दिलाई। बुमराह ने इस मैच में बुमराह ने कुल 8 विकेट अपने नाम किए हैं और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया है।
भारत की जीत के बाद भारत के ड्रेसिंग रूम से वीडियो आया सामने
दरअसल, टीम इंडिया की जीत के बाद ड्रेसिंग रूम से वीडियो सामने आया है और इसमें सभी खिलाड़ी बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं। भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी इस वीडियो में नजर आ रहे हैं और रविंद्र जडेजा और हर्षित राणा काफी खुश दिखाई दिए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज भी बहुत खुश हुए।
सिराज जब बुमराह से गले मिले तो उन्होंने कहा कि "मुझे सिर्फ जस्सी भाई भरोसा था।" बता दें कि सिराज ने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जीत के बाद बिल्कुल यही बात थी और ये सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। ऐसे में एक बार फिर से उनका ये कहना और वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
भारत ने 295 रनों से दर्ज की जीत
इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद भारत की टीम 150 रनों पर ऑलऑउट हो गई थी और फिर बुमराह के 5 विकेट की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर ऑलऑउट कर दिया था। तो वहीं दूसरी पारी में भारत ने यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली की मदद से 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 238 रनों पर समेत दी और इसी के साथ जीत दर्ज की।
READ MORE HERE :
IPL 2025 Auction: ऋषभ पंत से लेकर श्रेयस अय्यर तक जानें नीलामी के टाॉप-10 सबसे महंगे खिलाड़ी
IPL 2025 Auction: ये लेजेंड खिलाड़ी रहा नीलामी में अनसोल्ड, नहीं मिला कोई भी खरीददार!