IND vs AUS 1st Test: भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया से लिया बदला, पहले दिन के खेल की समाप्ति तक पलटी गेम!

IND vs AUS 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट मात्र 67 रनों पर चटका दिए हैं।

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
Siraj Bumrah

Siraj Bumrah

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पर्थ के मैदान में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज़ हो गया है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है और पहले दिन हमें गेंदबाजों का कमाल देखने को मिला हैं। इस पहले मुकाबले में भारतीय टीम दबाव में आगई थी।

हालाँकि इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए भारत को इस मुकाबले में वापिस ला दिया है। भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान कर दिया है और इस मुकाबले को बराबरी पर लाकर खड़ा दिया हैं।

भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज़ कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने बहुत मुश्किलों से 150 रन बना दिए थे। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने भारतीय टीम को इस मुकाबले में वापसी करा दी थी।

कप्तान जसप्रीत बुमराह ने खुद भार उठाया था जहाँ उन्होंने कमाल प्रदर्शन करते हुए भारत को तगड़ी शरूआत दिलाई थी। उन्होंने शरूआत में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान करते हुए 3 विकेट चटका दिए थे। ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 19 रनों पर 3 विकेट चटका दिया था।

उनके अलावा दिन के समाप्ति तक मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट चटकाए थे जहाँ हर्षित राणा ने भी एक विकेट चटकाया था। इन तीनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दिन तक 7 विकेट चटका कर मुकाबलें को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया हैं।

भारतीय बल्लेबाज़ हुए थे फ्लॉप

भारतीय बल्लेबाजों को पहले बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा मिला था लेकिन इस मुकाबलें में भी सभी ने निराश किया हैं। भारतीय टीम पहली पारी में मात्र 150 रन ही बना पाई थी जहाँ भारत की तरफ नितीश रेड्डी ने 41 और ऋषभ पंत ने 37 रनों की वहुमुल्य पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेज़लवुड ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए थे।

 

READ MORE HERE :

IND vs AUS 1st Test Match: पर्थ में बिखरी भारतीय टीम 150 रनों पर हुई ऑलऑउट, टॉप ऑर्डर बुरी तरह से हुआ फेल

टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं Virat Kohli, पिछली 5 पारियों के आँकड़े दे रहे गवाही

IPL 2025 को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, इस दिन से शुरू होगा आईपीएल का नया सीजन

IND vs AUS 1st Test Match: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 गेंदें खेलकर भी अपना खाता नहीं खोल सके Devdutt Padikkal, शून्य पर हुए ऑउट

Latest Stories