भारतीय क्रिकेट टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और उन्हें इस दौरे पर 5 मुकाबलों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलनी हैं। इस सीरीज के पहले मुकाबलें में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बड़ी और एतेहासिक जीत अपने नाम की हैं।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मुकाबलें में 295 रनों के बड़े अंतर से हराया है और इस जीत में भारत के सभी खिलाड़ियों ने अहम योगदान निभाया हैं। इस मुकाबलें में भारत ने न सिर्फ बड़ी जीत अपने नाम की है बल्कि इतिहास रचा हैं।
सेना में भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मुकाबलें में 295 रनों से हराया है जो न सिर्फ उनकी ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी जीत है बल्कि ये सेना नेशन में भी भारत की सबसे बड़ी जीत हैं। भारत ने इस मुकाबलें में इस बड़ी जीत के साथ इतिहास रचा है क्योंकि इस से पहले ये रिकॉर्ड 1986 में था जब भारत ने इंग्लैंड को लीड्स में 279 रनों से हराया था।
क्या होता है सेना का मतलब
सेना नेशन के बारे में बात की जाए तो ये पहले साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को सेना कहा जाता हैं। एशियाई देशो के लिए इन सेना नेशन का दौरा हमेशा कठीण होता है लेकिन पिछले कुछ सालो में भारत ने इन देशो में जाकर अच्छा प्रदर्शन किया हैं।
भारत इस सीरीज को चाहेगी जीतना:
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में 1-0 की लीड ले ली हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में 4-0 से जीतने की जरुरत हैं।