IND vs AUS 1st Test : भारतीय टीम ने तीसरे दिन जारी रखा अपना दबदबा, जीत के करीब पहुंची टीम, देखें हाइलाइट्स

IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला भारत की तरफ जा रहा हैं। इस मुकाबले के तीसरे दिन की समाप्ति तक भारत ने बढ़त हासिल कर ली हैं।

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
IND vs AUS 3rd Day

IND vs AUS 3rd Day

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच में 3 दिन तक भारतीय टीम ने अपना दबदबा बना कर रखा हैं। तीसरे दिन भी भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया हैं।

इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने कमाल का खेल दिखाया हैं जहाँ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले में पीछे छोड़ दिया हैं। भारत अब इस मुकाबले को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। भारत ने काफी अच्छी पकड़ बना ली हैं।

IND vs AUS : कैसा रहा तीसरे दिन का हाल:

इस मुकाबले के तीसरे दिन के खेल के बारे में बात की जाए तो भारत के युवा सितारे यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया में अपने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ा था। उन्होंने इस मुकाबले में कमाल का खेल दिखाते हुए छक्के के मदद से शतक जड़ा था।

के एल राहुल इस मुकाबलें में 77 रन बनाकर आउट हो गए गए थे जहाँ दोनों ही खिलाड़ियों के बीच 200 से ज्यादा की साझेदारी हुई थी। यशस्वी जायसवाल ने इस मुकाबलें में 161 रन बनाए हैं। उन्होंने इस मुकाबलें में 15 चौके और 3 छक्कें मारे थे।

उनके आउट होने के बाद विराट कोहली ने पारी का भार संभाला था जहाँ उन्होंने इस मुकाबले में अपना 81वां इंटरनेशनल शतक जड़ा हैं। उन्होंने 143 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी खेली है जिसमें उन्होंने 8 चौके और 2 छक्कें लगाए थे।

 
भारत के गेंदबाजों ने किया कमाल:

भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 487 रन पर पारी को घोषित करते हुए 533 रनों की लीड हासिल कर ऑस्ट्रेलिया को एक विशाल लक्ष्य दिया हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की शरूआत अच्छी नहीं रही और भारत ने ऑस्ट्रेलिया के मात्र 12 रनों पर 3 विकेट चटका दिए हैं। 

READ MORE HERE :

IND vs AUS 1st Test Match: यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने दिखाया जलवा, देखें दूसरे दिन की पूरी हाइलाइट्स

IND vs AUS 1st Test: केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने की शानदार बल्लेबाज़ी, तोड़े कुछ कीर्तिमान, ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम करने से सिर्फ एक कदम दूर!

IND vs AUS 1st Test Match: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कमाल, पिछले 43 सालों में दुनिया की कोई टीम नहीं कर सकी ऐसा कारनामा

IND vs AUS 1st Test: Virat Kohli ने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को ठोका सलाम, दोनों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जमकर धोया


Latest Stories