भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ के मैदान में खेला जा रहा हैं। इस मुकाबलें में दोनों ही टीमों के ऊपर काफी दबाव है क्योंकि ये एक काफी बड़ी सीरीज है।
इस पहले मुकाबलें में भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है जहाँ भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया था लेकिन उसके बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने कमाल की वापसी की। इस मुकाबले के पहले दिन गेंदबाज़ों का दबदबा देखने को मिला है।
पहले दिन गेंदबाजों का रहा दबदबा
पहले दिन के खेल के बारे में बात की जाए तो भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन भारतीय टीम मात्र 150 रनो पंर ही सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेज़लवुड ने सर्वाधिक 4 विकेट और पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श ने 2-2 विकेट चटकाए हैं।
इसके बाद भारतीय टीम ने भी तगड़ा पलटवार किया है। दिन के समाप्ति तक भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को भी मुकाबलें में पीछे ढकेल दिया जहां भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के मात्र 67 रनों पंर ही 7 विकेट चटकाए दिए थे। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 4, मोहम्मद सिराज ने 2 और हर्षित राणा ने 1 विकेट चटकाया था।
पहले दिन गेंदबाज़ों का साफ-साफ दबदबा देखने को मिला है जहां कुल 17 विकेट गिरे है। दोनों ही टीम के गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। पिच गेंदबाज़ों के लिए काफी अनुकूल नज़र आ रही है और इसी कारण बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल नज़र आ रहा है। भारतीय टीम दूसरे दिन की शरूआत में ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द आउट कर इस मुकाबले में लीड लेने की कोशिश करेगी।
READ MORE HERE :
टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं Virat Kohli, पिछली 5 पारियों के आँकड़े दे रहे गवाही
IPL 2025 को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, इस दिन से शुरू होगा आईपीएल का नया सीजन