Virat Kohli Test Retirement Decision: विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर खबरें तेज हैं। कहा जा रहा है कि कोहली ने फॉर्मेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है और उन्होंने इस बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भी सूचना दे दी है। हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट से संन्यास का एलान किया था। अब फैंस नहीं चाह रहे हैं कि कोहली भी ऐसा करें। तो इस परिस्थित में हम आपको बताएंगे कि कौन 3 तीन दिग्गज कोहली को मना सकते हैं।

1- एमएस धोनी (Virat Kohli)

विराट कोहली ने 2008 में एमएस धोनी की कप्तानी में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। फिर उन्होंने 2011 में अपना टेस्ट डेब्यू भी धोनी की कप्तानी में ही किया। करियर के शुरुआत से ही किंग कोहली का माही के साथ काफी अच्छा बॉन्ड रहा।

धोनी ने 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन इसके बावजूद धोनी-कोहली का रिश्ता वैसा ही मजबूत रहा। इस लिहाज से एमएस धोनी पहले ऐसे शख्स हो सकते हैं, जो कोहली का टेस्ट रिटायरमेंट कैंसिल करवा सकते हैं।

2- सचिन तेंदुलकर (Virat Kohli)

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं। कोहली ने दिग्गज तेंदुलकर को बचपन से अपना आइडल यानी आदर्श माना है। कोहली कई बार इस बात का खुलासा भी कर चुके हैं कि सचिन तेंदुलकर की वजह से ही उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था।

कोहली का टीम इंडिया में सचिन तेंदुलकर के साथ खेलने का सपना भी पूरा हुआ। वहीं 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान कोहली ने वनडे 50वां शतक लगाकर सचिन का रिकॉर्ड भी तोड़ा था। कोहली और उनके आइडल के बीच रिश्ता काफी अच्छा है। ऐसे में दिग्गज तेंदुलकर भी कोहली का टेस्ट रिटायरमेंट कैंसिल करवा सकते हैं।

3- रवि शास्त्री

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री के साथ भी कोहली का बॉन्ड काफी अच्छा रहा। जब कोहली टीम इंडिया के कप्तान और रवि शास्त्री हेड कोच थे, उस वक्त दोनों ही दिग्गज की सोच एक जैसी थी, जिसके चलते दोनों में काफी अच्छा बॉन्ड बन गया। इस लिहाज से दिग्गज शास्त्री भी कोहली का टेस्ट रिटायरमेंट कैंसिल करवा सकते हैं।

Read more:

स्मृति मंधाना का जलवा कायम, ट्राई सीरीज के फाइनल में 11वां वनडे शतक लगाकर ये रिकॉर्ड्स किए अपने नाम