First Time All 10 Batters Retired Out In T20I: टेस्ट क्रिकेट में आपने अक्सर देखा होगा कि टीमें ऑलआउट होने से पहले पारी डिक्लेयर यानी घोषित कर देती हैं। मुकाबले को जीतने के लिए टीमें इस मूव का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन टेस्ट क्रिकेट का यह मूव अब टी20 इंटरनेशनल (T20I) मुकाबले में देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया। टीम ने 16 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए बाकी सभी बल्लेबाजों को रिटायर आउट कर दिया और फिर मुकाबला भी जीत लिया।

कहां हुआ कमाल? (T20I)

यह कमाल इन दिनों खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर में देखने को मिला। यूनाइटेड अरब अमीरात और कतर के बीच खेले गए मुकाबले में पहली बार ऐसा देखने को मिला, जहां किसी टीम ने 20 ओवर खेलने से पहले ही सभी 10 बल्लेबाजों को रिटायर आउट घोषित कर दिया। यह बिल्कुल वैसा ही हुआ, जैसे टेस्ट क्रिकेट में टीमें अपना फायदा देखते हुए पारी घोषित करती हैं।

किस मैच में हुआ कमाल? (T20I)

शनिवार (10 मई) को कतर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में यूएई की टीम पहले बैटिंग करने के लिए मैदान पर उतरी। टीम ने 16 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 192 रन बोर्ड पर लगा लिए और सभी 10 बल्लेबाजों को रिटायर आउट घोषित कर दिया। इस तरह यूएई मुकाबले में 16 ओवर में 192/10 रनों पर ऑलआउट हो गई। फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी कतर 11.1 ओवर में सिर्फ 29 रन पर आउट हुई और यूएई ने 163 रनों से जीत हासिल कर ली।

यूएई ने क्यों रिटायर आउट किए सभी बल्लेबाज? (T20I)

दरअसल बादल को देखते हुए यूएई की टीम ने 16 ओवर के बाद सभी बल्लेबाजों को रिटायर आउट करने का फैसला किया। टीम ने 192 रनों का टोटल बोर्ड पर लगा लिया था, जो विरोधी कतर के लिए काफी था। अगर यूएई पूरे ओवर खेलती और बारिश के कारण मुकाबले में खलल पड़ता, तो मैच बेनतीजा रह सकता था।

इस लिहाज से यूएई ने अपनी पारी को जल्दी खत्म कर कतर को रन चेज का निमंत्रण दिया। यूएई का मूव उनके लिए कारगर साबित हुआ। टीम ने 163 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। बताते चलें कि टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि जब किसी टीम ने विकेट रहते हुए अपनी पारी ओवर पूरे होने से पहले खत्म कर दी।


Read more:

अगर IPL 2025 में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने नहीं की वापसी तो इन 3 देशों के प्लेयर्स की बढ़ जाएगी डिमांड, एक से है 36 का आंकड़ा