Table of Contents
भारत के पूर्व ओपनर और क्रिकेट आइकन शिखर धवन ने बुधवार को इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप (ILC) के लिए टीम जर्सियों का भव्य अनावरण किया। यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट 27 मई से ग्रेटर नोएडा स्थित शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू होगा।
इस समारोह में शिखर धवन के साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर परविंदर अवाना, प्रवीण कुमार और ILC के संस्थापक प्रदीप सांगवान भी मौजूद रहे।
शिखर धवन ने इस मौके पर कहा, “यह एक शानदार पहल है जो विश्वभर के क्रिकेट लीजेंड्स को एक मंच पर लाती है। इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप न सिर्फ दिग्गजों के जुनून को फिर से जीवंत करती है, बल्कि फैंस के लिए एक अनोखा नॉस्टैल्जिया और मनोरंजन भी लेकर आती है। मैं इस लॉन्च का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं और आगामी मुकाबलों का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।”

छह महाद्वीपों की छह टीमें मैदान में उतरेंगी
इस चैंपियनशिप में छह महाद्वीपों की प्रतिष्ठित टीमें हिस्सा लेंगी। भारत की ओर से Indian Warriors, एशिया की ओर से Asian Avengers, यूरोप से European Gladiators, अमेरिका से American Tigers, अफ्रीका से African Lions, और ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की संयुक्त टीम Trans Titans मैदान में नजर आएगी। ये टीमें अपने क्षेत्रों के दिग्गज क्रिकेटरों के साथ दर्शकों को रोमांच और अनुभव का अनूठा मेल पेश करेंगी।
ILC का लाइव प्रसारण Sony Sports Network पर
इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट के सभी मुकाबले Sony Sports Network पर लाइव प्रसारित किए जाएंगे, जिससे दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक अपने घरों से ही इस रोमांचक क्रिकेट महाकुंभ का आनंद उठा सकेंगे। कुल 18 मुकाबलों में क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर अपने पुराने पसंदीदा सितारों को खेलते देखने का मौका मिलेगा।
प्रदीप सांगवान को मिली सराहना
कार्यक्रम में मौजूद खानपुर के विधायक उमेश कुमार ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा, “प्रदीप सांगवान एक बेहतरीन आईपीएल खिलाड़ी रहे हैं और मैं उन्हें इस प्रयास के लिए बधाई देता हूं। शुरुआत में लगा कि इतना बड़ा आयोजन मुश्किल होगा, लेकिन उनकी मेहनत और लगन देखकर आज यह सपना साकार होता नजर आ रहा है।”
ILC के संस्थापक प्रदीप सांगवान ने कहा, “यह चैंपियनशिप सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है, बल्कि क्रिकेट की उस ताकत का उत्सव है जो पूरी दुनिया को एकजुट करती है। Sony Network के जरिए हम इस आयोजन को करोड़ों फैंस तक पहुंचाने जा रहे हैं।”
Read Also: IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे पर रोहित शर्मा बाहर, फॉर्म में चल रहा ये ओपनर मचाएगा टीम में धमाल!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।