भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर आईपीएल 2025 (IPL 2025) पर बीसीसीआई ने एक सप्ताह का ब्रेक लगा दिया था, जो खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तय किया गया, पर इस बीच देखा गया कि कई विदेशी खिलाड़ी अपने देश वापस लौट चुके हैं और कुछ खिलाड़ी छुट्टी मनाने निकल गए हैं जो अब दोबारा इस लीग में खेलने के लिए वापस नहीं लौटना चाहते।

अब जब दोबारा से बीसीसीआई आईपीएल (IPL 2025) को शुरू करने का सोच रही है तो इन खिलाड़ियों की वापसी पर संदेह है। चाहे यह खिलाड़ी लौटे या नहीं लौटे, बीसीसीआई अपने फैसले पर कायम रहेंगी।

IPL 2025: विदेशी खिलाड़ियों पर कड़ा एक्शन लेगी BCCI

IPL 2025

इस बार देखा जाए तो आईपीएल को दोबारा शुरू करने के साथ ही बीसीसीआई काफी सख्त मूड में नजर आ रही हैं। उन खिलाड़ियों को लेकर एक नया कानून बनाया गया है जो बीच में ही लीग को छोड़कर वापस अपने देश लौट जाया करते थे, या फिर किसी बहाने से इसे स्किप कर देते थे। अब खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाएंगे। इन खिलाड़ियों पर बीसीसीआई अब चाबूक चलाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

कोई खिलाड़ी ऐसा करता है तो उसे आईपीएल (IPL 2025) में 2 साल के लिए बैन कर दिया जाएगा, जिसके तहत हैरी ब्रूक पर कार्यवाही हो चुकी है और अब आगे कई खिलाड़ी पर इसकी मार पड़ सकती है, जिसमें ज्यादा ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी शामिल है क्योंकि लगभग सभी फ्रेंचाइजियों के पास एक से बढ़कर एक विदेशी खिलाड़ी शामिल है जो अपने देश लौट चुके हैं।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के वापसी पर जारी है सस्पेंस

इस वक्त कई ऐसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी है जिनके दोबारा से आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शुरू होने पर भारत आने को लेकर सस्पेंस बरकरार हैं। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नाम इस मामले में सबसे आगे है जिनके मैनेजर ने इस बात को स्पष्ट किया है कि वह वापस भारत नहीं लौट पाएंगे। वहीं दूसरी ओर कंधे की चोट से उबर रहे जोश हेजलवुड के साथ भी कुछ ऐसे ही स्थिति है जिनकी भारत वापसी की उम्मीद कम है।

इस इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा पैट कमिंस और ट्रेविस हेड जैसे खिलाड़ी भी शामिल है। दरअसल भारत नहीं लौटने के पीछे इन खिलाड़ियों का सबसे बड़ा कारण यह है कि 11 जून से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बिल्कुल नहीं चाहता कि उसके खिलाड़ी इस अहम मुकाबले से पहले आईपीएल खेल कर किसी तरह का कोई जोखिम उठाए या इंजरी का शिकार हो।

Read Also: IND vs BAN: रियान पराग कप्तान, प्रभसिमरन- साईं सुदर्शन ओपनर.... बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की सम्भावित टीम!