रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली(Virat Kohli) ने भी टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने का फैसला कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को पत्र लिखकर सन्यास की बात की है। रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली के फैंस को तेज झटका लगा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली के इस फैसले पर BCCI की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई हैं। हालांकि BCCI ने इंग्लैड दौरे को ध्यान में रखते हुए विराट कोहली से पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। अब सवाल यह उठता है कि टेस्ट क्रिकेट से कोहली के सन्यास के बाद नंबर 4 की पोजीशन के लिए किस खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा।

Virat Kohli के बाद श्रेयस अय्यर ले सकते हैं नंबर 4 की पोजीशन

श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer) एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। वह अब तक 7 टेस्ट मैच में 422 रन बनाएं हैं, जिसमे एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उनकी हालिया फॉर्म को देखते हुए चयनकर्ता सोचने पर मजबूर हैं।

Virat Kohli And Shreyas Iyer
Virat Kohli And Shreyas Iyer

पहले भी नंबर 4 और 5 पर कर चुके हैं बल्लेबाजी

पहले भी भारत के लिए नंबर 4 और 5 पर बल्लेबाजी की है। श्रेयस अय्यर की टेस्ट क्रिकेट में छोटी गेंदों की अहम भूमिका होगी। यह छोटी गेंद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में चुनौती हो सकती है।

आईपीएल 2025 में प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी संभाल रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम अंक तालिका की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने पंजाब किंग की कप्तानी के रूप में 405 रन बनाएं, जो की एक शानदार फॉर्म को दर्शाता है।

Read More:

रोहित शर्मा के बाद Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का बनाया मन, BCCI को दी जानकारी, अब यहां फंस रहा है पेंच