अगर इंग्लैंड दौरे पर नहीं खेले रोहित शर्मा तो कौन बनेगा टीम इंडिया का कप्तान? यह खिलाड़ी है दावेदार

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं। इस बीच सवाल उठ रहा है कि क्या इंग्लैंड दौरे पर रोहित खेलेंगे? अगर नहीं तो उनकी जगह कप्तानी कौन करेगा?

iconPublished: 29 Mar 2025, 07:58 PM
iconUpdated: 29 Mar 2025, 08:01 PM

Rohit Sharma Eng Tour: टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह नहीं बना सकी। अब भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चरण की शुरुआत इंग्लैंड दौरे से करेगी, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज से पहले भारत के कप्तान को लेकर चर्चा तेज हो रही है। कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीरीज को मिस कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि अगर रोहित शर्मा नहीं खेलते हैं, तो कप्तानी का दावेदार कौन है।

इंग्लैंड दौरे पर Rohit Sharma?

इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा के खेलने या ना खेलने पर अब तक तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। एक तरफ कहा जा रहा है कि रोहित इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे, तो दूसरी तरफ दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। चारों तरफ इस बात को लेकर कंफ्यूजन बढ़ती जा रही है।

Rohit Sharma ने नहीं लिया फैसला

तमाम कंफ्यूजन के बीच RevSportz की एक रिपोर्ट में बताय गया कि अब तक इस बारे में रोहित शर्मा ने कोई भी फैसला नहीं किया है। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इस बात की उम्मीद बहुत कम है कि रोहित सीरीज मिस करेंगे।

अगर नहीं खेले Rohit Sharma तो कौन होगा कप्तान?

रिपोर्ट में बताया गया कि अगर रोहित शर्मा इंग्लैंड सीरीज में नहीं खेलते हैं, तो शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। बताया गया कि सीरीज के लिए स्क्वॉड का चुनाव आईपीएल के आखिरी हफ्ते तक होगा। रिपोर्ट में एक सोर्स के हवाले से बताया गया कि फिलहाल तो रोहित शर्मा का जाना तय ही दिख रहा है।

हालांकि अब तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड दौर पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा या कप्तान को लेकर क्या फैसला होता है।

Read more:

मुंबई इंडियंस के लिए 'बैड न्यूज', KKR का सबसे धाकड़ प्लेयर हो गया फिट; फिर से मैदान में बवाल मचाने को तैयार

Follow Us Google News