मोहम्मद शमी अगर करते हैं इंग्लैंड दौरा मिस, तो ये 3 गेंदबाज टीम इंडिया में उनकी जगह लेने को बैठे हैं तैयार

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का आईपीएल 2025 में काफी खराब प्रदर्शन रहा है। ऐसे में उन्हें इंग्लैंड दौरे से बाहर रखा जा सकता है।

icon द्वारा Kalpesh Kalal
iconPublished: 13 May 2025, 11:15 AM

Potential Replacements For Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम आईपीएल की समाप्ति के बाद इंग्लैंड के एक बहुत ही चैलेंजिंग दौरे पर जा रही है। टीम इंडिया इंग्लैंड में उनकी सरजमीं पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में लोहा लेने जा रही है। ये दौरा भारत के लिए आसान नहीं होगा। क्योंकि यहां कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

कौन हो सकते हैं Mohammed Shami के रिप्लेसमेंट?

आईपीएल के इस सीजन में टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया है। ऐसे में उन्हें इंग्लैंड दौरे से दूर रखा जा सकता है। मोहम्मद शमी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे है जहां वो बुरी तरह से संघर्ष कर रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर की माने तो शमी को बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे से दूर रखने का फैसला कर लिया है। ऐसे में चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 तेज गेंदबाज जो शमी के इंग्लैंड दौरे से बाहर रहने पर टीम के लिए हो सकते हैं सटीक रिप्लेसमेंट।

#3. मुकेश कुमार

भारतीय क्रिकेट टीम में मुकेश कुमार नाम के तेज गेंदबाज ने पिछले कुछ समय से अपनी पहचान बनायी है। इस तेज गेंदबाज को पिछले कुछ समय से टीम इंडिया में लगातार किसी ना किसी फॉर्मेट में देखा जा रहा है। मुकेश कुमार के पास लाइन-लैंथ और एक्यूरेसी जबरदस्त है। बंगाल के इस गेंदबाज को इंग्लैंड जैसी कंडीशन काफी रास आ सकती है। ऐसे में वो वहां एच अच्छे गेंदबाज साबित हो सकते हैं। ऐसे में उन्हें मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह चुना जा सकता है।

#2. अर्शदीप सिंह

आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। पिछले कुछ समय से टी20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज रहे अर्शदीप सिंह को लंबे फॉर्मेट में अब तक मौका नहीं मिल सका है। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने टी20 में खूब विकेट हासिल किए हैं। जिन्हें फैंस भारत की सफेद जर्सी में देखना चाहते हैं। अर्शदीप सिंह में जिस तरह की कला है उसे देखते हुए वो टेस्ट में भी सफल हो सकते हैं। ऐसे में उन्हें मोहम्मद शमी के स्थान पर इंग्लैंड दौरे पर मौका दें तो गलत नहीं होगा।

#1 प्रसिद्ध कृष्णा

भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले कुछ सालों से एक से एक स्टार तेज गेंदबाज देखने को मिले हैं। इन गेंदबाजों ने अपनी काबिलियत से काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। जिसमें एक तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भुलाया नहीं जा सकता है। कर्नाटक के इस होनहार तेज गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी में स्विंग और बाउंस से काफी प्रभावित किया है। कृष्णा आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची का हिस्सा हैं। ऐसे में उन्हें इंग्लैंड दौरे पर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का सही रिप्लेसमेंट माना जा सकता है।

Also Read- एमएस धोनी सहित ये 3 दिग्गज कैंसिल करवा सकते हैं विराट कोहली का टेस्ट रिटायरमेंट, आप भी भरेंगे हामी

Follow Us Google News