IPL 2025 Three Countries Players Demand: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण आईपीएल 2025 (IPL 2025) को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया था। फिर 10 मई को दोनों देश सीजफायर पर सहमत हुए, जिसके बाद टूर्नामेंट के दोबारा शुरू होने की खबरें तेज हो गईं।

हालांकि ऐसी खबरें भी आईं कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों की वापसी की उम्मीद कम है। अगर ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के खिलाड़ी वापस नहीं आते हैं, तो इन तीन देशों के खिलाड़ियों की डिमांड बढ़ जाएगी।

1- न्यूजीलैंड (IPL 2025)

आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में न्यूजीलैंड के टिम साऊदी, काइल जैमीसन और एडम मिलने जैसे स्टार खिलाड़ियों को कोई खरीददार नहीं मिला था। अगर किसी भी टीम के पास टूर्नामेंट के दोबारा शुरू होने पर खिलाड़ियों की कमी पड़ती है, तो इन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

बताते चलें कि क्रिकेट के लिहाज से न्यूजीलैंड वो देश रहा है, जिसने कई अहम मौकों पर टीम इंडिया को हराया है। क्रिकेट फील्ड में भारत का न्यूजीलैंड से 36 का आंकड़ा चलता है।

2- श्रीलंका

इस लिस्ट में श्रीलंका दूसरे पायदान पर है। आईपीएल में श्रीलंकाई खिलाड़ियों का प्रदर्शन हमेशा से ही अच्छा रहा है। ऐसे में टीमें खिलाड़ियों की कमी पड़ने पर पूल से श्रीलंकाई खिलाड़ियों को अपने स्क्वॉड का हिस्सा बना सकती हैं। मेगा ऑक्शन में श्रीलंका के पथुम निसांका, भानुका राजपक्षे और दिलशान मदुशंका जैसे स्टार खिलाड़ी अनसोल्ड रहे थे। ऐसे में इन खिलाड़ियों पर टीमें जरूरत पड़ने पर नजर डाल सकती हैं।

3- वेस्टइंडीज

क्रिकेट जगत में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हमेशा अपनी ताकत के लिए पहचाने गए हैं। बल्लेबाज लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर हैं तो वहीं गेंदबाज तेज तर्रार गेंदों से खौफ पैदा करने के लिए जाने जाते हैं।

तमाम वेस्टइंडीज के खिलाड़ी टूर्नामेंट में जलवा बिखेर रहे हैं, लेकिन कुछ स्टार खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला था। ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ियों में आंद्रे फ्लेचर, एविन लुईस, कीमो पॉल और काइल मेयर्स जैसे स्टार्स शामिल हैं।

Read more:

IPL 2025: दोबारा नहीं खेला जाएगा पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच, ऐसे होगा विजेता का फैसला