ICC World Team Ranking 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की नई रैंकिंग ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया का दबदबा बना हुआ है। आईसीसी की इस सालाना रैंकिंग में पिछले एक साल के इंटरनेशनल मैचों को सबसे ज्यादा अहमियत दी गई है, जबकि उससे पहले के दो साल के मैचों को सिर्फ 50 फीसदी वेटेज दिया गया है।
ICC World Ranking में भारत और ऑस्ट्रेलिया का कब्जा
ऑस्ट्रेलिया और इंडिया ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की रैंकिंग में सबको पीछे छोड़ दिया है। नई रैंकिंग के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी नंबर 1 की कुर्सी बनाए रखी है। ऑस्ट्रेलिया के पास 126 रेटिंग पॉइंट हैं और वो पहले पायदान पर मजबूती से टिके हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ, भारतीय टीम ने सफेद गेंद यानी वनडे और टी20 फॉर्मेट में अपना दबदबा दिखाया है। टीम इंडिया वनडे और टी20 इंटरनेशनल दोनों में नंबर 1 बन गई है। वनडे में भारत के पास 124 रेटिंग पॉइंट हैं, जबकि टी20 में इंडिया 271 पॉइंट के साथ टॉप पर है।
मेंस टेस्ट टीम रैंकिंग
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की मेंस टेस्ट टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया अभी भी टॉप पर बना हुआ है। इंग्लैंड 113 रेटिंग पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर है। इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025) फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने वाली साउथ अफ्रीका 111 रेटिंग पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं, टीम इंडिया 105 रेटिंग पॉइंट के साथ चौथे पायदान पर है।
मेंस वनडे टीम रैंकिंग
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की मेंस वनडे टीम रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों के 109-109 पॉइंट हैं, लेकिन न्यूजीलैंड दूसरे और ऑस्ट्रेलिया 109 रेटिंग पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। वहीं श्रीलंका और पाकिस्तान भी 104-104 रेटिंग पॉइंट के साथ टॉप-5 में शामिल हैं। यानी वनडे में फिलहाल टॉप-4 टीमें हैं – इंडिया, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका।
मेंस टी20 इंटरनेशनल टीम रैंकिंग
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की मेंस टी20 इंटरनेशनल टीम रैंकिंग में टीम इंडिया पहले नंबर पर बनी हुई है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसके 262 रेटिंग पॉइंट हैं। इंग्लैंड 254 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं न्यूजीलैंड 249 रेटिंग पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है।
Read More Here:
Not Out थे Shubman Gill? आउट दिए जाने के बाद अंपायर पर भड़के गुजरात टाइटंस के कप्तान, वीडियो वायरल
Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।