ICC Women T-20 World Cup 2024: मौजूदा समय में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में महिला टी-20 विश्व कप खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीम दुबई के मैदान पर एक-दूसरे के आमने सामने थीं.
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की और इसी के साथ उनका इस वर्ल्ड कप में जीत के साथ खाता खुला. हालाँकि, इस जीत के बाद भी टीम इंडिया पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.
ICC Women T-20 World Cup में कैसा है अंकतालिका का हल
अगर भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के बाद अंकतालिका में नजर डालें तो पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से जीत के बाद भी मेन इन ब्लू पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद है. भारत के ग्रुप में अंकतालिका में सबसे ऊपर न्यूजीलैंड की टीम मौजूद है और उनका रन रेट भी 2.9 का है.
तो वहीं एक मैच में एक जीत के साथ दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूद है, जबकि तीसरे पायदान पर भारत से हार के बाद भी पाकिस्तानी टीम बनी हुई है. इसके अलावा श्रीलंका की टीम ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों मुकाबलों में हार के साथ ही वे इस ग्रुप में पाँचवें नंबर पर हैं.
भारत के ऊपर वर्ल्ड कप से बाहर होने खतरा
टीम इंडिया को इस वूमेन वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ 58 रनों की बड़ी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. इसी के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम का रन रेट -2.9 हो गया था. ऐसे में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ कम ओवरों में जीत दर्ज करनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऐसे में अब उनके ऊपर बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है क्योंकि टीम इंडिया को अपने अगले मैच ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ खेलना है और उन्हें हर हाल में दोनों मुकाबलों में सिर्फ जीत ही नहीं बल्कि बड़ी जीत हासिल करनी होगी.
READ MORE HERE :
‘फैंस को समझना चाहिए की वो हमारे देश का है...’ Harbhajan Singh on HARDIK PANDYA
"रोहित धोनी की तुलना में बेहतर कप्तान के रूप में..." Harbhajan Singh का बड़ा दावा
EXCLUSIVE: रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए Harbhajan Singh ने दिया सुझाव, जानिए क्या कहा!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।