IPL 2025 के बीच टीम इंडिया को मिलेंगे 12.31 करोड़, इस उपलब्धि के लिए ICC देगा इनाम

Indian Cricket Team: आईसीसी ने एलान करते हुए बताया कि टीम इंडिया को आईपीएल 2025 के करीब 12.31 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी जाएगी।

iconPublished: 15 May 2025, 03:27 PM
iconUpdated: 30 May 2025, 05:26 PM

Indian Cricket Team Will Receive 12.31 Crore Prize Money By ICC: आईपीएल 2025 के बीच टीम इंडिया (Indian Cricket Team) को करीब 12.31 करोड़ रुपये का इनाम दिए जाने का एलान किया गया। टीम इंडिया को यह इनाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) की तरफ से दिया जाएगा। अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर क्यों आईसीसी टीम इंडिया को 12.31 करोड़ रुपये की रकम इनाम के तौर पर देगी? तो इसका जवाब है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर रहना।

आईसीसी ने किया प्राइज मनी का एलान (Indian Cricket Team)

बता दें कि आईसीसी की तरफ से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के लिए प्राइज मनी का एलान किया गया। आईसीसी ने सिर्फ फाइनलिस्ट और रनरअप रहने वाली टीमों के लिए इनाम की घोषणा नहीं की, बल्कि पॉइंट्स टेबल में मौजूद सभी 9 टीमों को प्राइज दिया जाएगा।

तीसरे पायदान पर टीम इंडिया (Indian Cricket Team)

टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र में तीसरे तीसरे पायदान पर रही। भारतीय टीम सिर्फ एक पायदान से फाइनल में जगह बनाने से चूक गई। नबंर तीन पर रहने वाली टीम इंडिया के लिए आईसीसी की तरफ से 1,440,000 USD (करीब 12.31 भारतीय रुपये) देने का एलान किया गया। इसी तरह सभी टीमों को अलग-अलग प्राइज मनी रखी गई।

विजेता को मिलेगा मोटी रकम

आईसीसी ने इस बार विजेता के लिए सबसे ज्यादा रकम का एलान किया है। पिछले दो सीजन यानी 2021 और 2023 के फाइनल में विजेता टीम को 1.6 मिलियन USD ( करीब 13.69 करोड़ भारतीय रुपये) दिए गए थे। वहीं इस बार की विजेता टीम को 3.6 मिलियन USD (करीब 30.81 करोड़) रुपये दिए जाएंगे।

विजेता के अलावा रनरअप रहने वाली टीम की प्राइज मनी में इजाफा किया गया है। पिछले दोनों सीजन रनरअप टीम को 800,000 USD (करीब 6.84 करोड़ भारतीय रुपये) दिए थे। वहीं इस बार रनरअप को 2.16 मिलियन USD (18.49 करोड़ भारतीय रुपये) दिए जाएंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले फाइनल में कौन सी टीम बाजी मारती है।

Follow Us Google News