PCB: आईसीसी मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान ने 1996 के बाद पहली बार किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी की, जिसे आईसीसी ने सराहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शानदार मेजबानी पर ICC ने PCB को दिया धन्यवाद!

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को आईसीसी मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की सफल मेजबानी के लिए आभार व्यक्त किया है। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में 1996 के बाद पहली बार किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी का गवाह बना, जो देश के क्रिकेट इतिहास के लिए एक ऐतिहासिक क्षण रहा।
भारत ने रचा इतिहास, तीसरी बार बना चैंपियन
रविवार (9 मार्च) को समाप्त हुए इस आठ टीमों के टूर्नामेंट में भारत ने खिताब पर कब्जा जमाते हुए रिकॉर्ड तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती। कुल 15 मुकाबले तीन प्रमुख पाकिस्तानी शहरों – कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले गए, जबकि सुरक्षा कारणों के चलते भारतीय टीम ने अपने सभी मैच दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में खेले।
पाकिस्तान में दिखा क्रिकेट का जुनून
19 फरवरी से शुरू हुए इस टूर्नामेंट ने दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को आकर्षित किया और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेम को भी उजागर किया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान स्टेडियम खचाखच भरे नजर आए, जिससे इस आयोजन की लोकप्रियता और सफलता साफ झलक रही थी।
आईसीसी ने सराहा PCB का प्रयास
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डाइस ने कहा, "हम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को आईसीसी मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की सफल मेजबानी के लिए धन्यवाद और बधाई देना चाहते हैं। यह 1996 के बाद देश में आयोजित पहला बहु-टीम आईसीसी टूर्नामेंट था, इसलिए यह PCB के लिए बेहद महत्वपूर्ण था। इस आयोजन से जुड़े सभी लोग – स्टेडियमों के नवीनीकरण से लेकर पिच तैयार करने, मैचों के आयोजन और टीमों व दर्शकों की मेजबानी तक – अपनी मेहनत पर गर्व कर सकते हैं।"
यूएई ने भी निभाई अहम भूमिका
आईसीसी ने संयुक्त अरब अमीरात में पांच मैचों की मेजबानी के लिए अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) का भी आभार जताया और प्रमुख पुरुष एवं महिला क्रिकेट टूर्नामेंट्स के आयोजन में उनके निरंतर समर्थन की सराहना की। दुबई में भारत के सभी मैच आयोजित किए गए, जिससे टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक पूरा करने में ECB की भूमिका अहम रही।
पाकिस्तान ने साबित की मेजबानी की क्षमता
View this post on Instagram
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ने न केवल पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की भव्य वापसी सुनिश्चित की बल्कि देश की उच्च स्तरीय वैश्विक टूर्नामेंट आयोजित करने की क्षमता को भी साबित किया। आईसीसी की इस सराहना ने PCB, स्थानीय प्रशासन और क्रिकेट प्रेमियों की संयुक्त कोशिशों को उजागर किया, जिन्होंने टूर्नामेंट को यादगार सफलता दिलाई।
Read more :