ICC Test Ranking: लॉर्ड्स टेस्ट के बाद आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें जो रूट ने नंबर 1 की कुर्सी दोबारा हासिल की है, वहीं रवींद्र जडेजा को भी रेटिंग में बड़ा फायदा मिला है।
ICC Test Ranking: जो रूट की बादशाहत कायम, 8वीं बार बने नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज; जडेजा को मिली करियर की बेस्ट रेटिंग

ICC Test Ranking: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मुकाबले के बाद आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। इस बार बल्लेबाजों की लिस्ट में जबरदस्त उलटफेर देखने को मिला है। रैंकिंग में न सिर्फ टॉप 10 के भीतर भारी बदलाव हुए हैं, बल्कि कुछ खिलाड़ियों ने बिना मैच खेले भी रैंकिंग में छलांग लगा दी है।
जो रूट ने एक बार फिर अपना दबदबा दिखाते हुए नंबर 1 बल्लेबाज की गद्दी पर कब्जा जमा लिया है। वहीं टीम इंडिया के यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को नुकसान झेलना पड़ा है लेकिन रवींद्र जडेजा को करियर बेस्ट रेटिंग मिली है।
जो रूट की बादशाहत कायम
इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार शतक जड़कर रैंकिंग में जबरदस्त वापसी की है। आईसीसी की नई रैंकिंग के मुताबिक, रूट 888 रेटिंग अंकों के साथ एक बार फिर टेस्ट के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। रूट इससे पहले पिछले हफ्ते ही नंबर 1 पोजिशन से फिसले थे, लेकिन इस बार उन्होंने 8वीं दफा टॉप पर पहुंचकर अपनी क्लास साबित कर दी है।
Star batter reclaims top spot in ICC Men's Test Rankings following a stellar performance at Lord's 👏https://t.co/W2lRQdbUMq
— ICC (@ICC) July 16, 2025
केन विलियमसन को बिना खेले फायदा, हैरी ब्रूक को नुकसान
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन को इस रैंकिंग में बिना खेले भी एक स्थान का फायदा हुआ है। उनकी रेटिंग 867 हो गई है और वे अब तीसरे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। पिछले हफ्ते जो रूट को पछाड़कर नंबर 1 बनने वाले हैरी ब्रूक को इस बार तगड़ा झटका लगा है। वे सीधा तीसरे स्थान पर लुढ़क गए हैं।
यशस्वी और गिल को झटका, पंत भी नीचे
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इस बार एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे अब 801 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं। शुभमन गिल को तो सीधा तीन पायदान का नुकसान हुआ है और वे 765 रेटिंग के साथ नंबर 9 पर चले गए हैं। ऋषभ पंत भी अब 779 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं।
जडेजा को मिली करियर की बेस्ट रेटिंग
लॉर्ड्स टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़कर शानदार प्रदर्शन किया। उनके इस दमदार खेल का इनाम उन्हें आईसीसी रैंकिंग में भी मिला, जहां वह बैटिंग रैंकिंग में पांच स्थान की छलांग लगाकर 34वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड दौरे पर उनके लगातार बेहतरीन प्रदर्शन ने उन्हें बल्लेबाजी में करियर की सर्वश्रेष्ठ 609 रेटिंग अंक दिलाई है। वही ऑल राउंडर रैंकिंग में हुए शीर्ष पर बने हुए है।