अमेरिका ने अभी वेस्ट इंडीज के साथ मिलकर आईसीसी टी20 विश्वकप 2024 की मेजबानी की थी। इस टूर्नामेंट में भारत ने 17 सालो की बाद आईसीसी टी20 विश्वकप का खिताब अपने नाम कर लिया था। हालाँकि इस टूर्नामेंट के आयोजन पर काफी सवाल भी उठे थे जिसके बाद ये खबर सामने निकल कर आई थी कि इसके बारे में चर्चा की जाएगी।
इसी बीच आईसीसी के द्वारा अमेरिका क्रिकेट को एक काफी बड़ा झटका दिया गया है जहाँ उन्होंने अमेरिका क्रिकेट को 12 महीने के लिए ससपेंड कर दिया है। ये फैसला श्रीलंका में हुई आईसीसी मीटिंग में लिया गया है आईसीसी ने अमेरिका को सस्पेंशन के दौरान अपने कामकाज के तरीके को सुधारने के लिए बोला है वही ये भी बताया गया है कि अगर ऐसा नही होता है तो आगे और कड़े कदम भी उठाए जा सकते है।
टी20 विश्वकप के लिए ICC द्वारा बनाई गई कमिटी
आईसीसी की हुई बैठक में अमेरिका द्वारा हुए टी20 विश्वकप के आयोजन का भी रिव्यु किया गया था। इसी कारण आईसीसी के द्वारा एक कमिटी बनाई गई है जहाँ इस कमिटी में साउथ अफ्रीका के लॉसन नाइडो, सिंगापुर के इमरान ख्वाजा, न्यूजीलैंड के रोजर टॉस शामिल हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा “आईसीसी बोर्ड इस बात की पुष्टि करता है कि टी20 वर्ल्ड कप की जिस तरह से मेजबानी की गई है उसका रिव्यू किया जाएगा। इसे तीन डायरेक्टर देखेंगे इसमें लॉसन नाइडो, इमरान ख्वाजा और रोजर टॉस शामिल हैं और ये बोर्ड को रिपोर्ट करेंगे।"
ICC ने बोला अमेरिका फिट नही
आईसीसी ने बताया कि अमेरिका क्रिकेट का प्रशाशन ठीक नहीं लग रहा है जहाँ अभी वो आईसीसी के मनको पर नही बैठते है। अमेरिका के अलावा चिली क्रिकेट को भी 12 महीने के लिए ससपेंड कर दिया गया है जहाँ उन्हें भी अपने काम काज को सुधारने की चेतावनी दी गई है।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।