कड़ी सुरक्षा के बीच अयोध्या पहुंचे आईसीसी के अध्यक्ष Jay Shah, हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए आए नजर

ICC President Jay Shah reached Ayodhya amid tight security offered prayers at Hanumangarhi temple: उन्होंने कड़ी सुरक्षा के बीच हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनका परिवार भी मौजूद था।

author-image
By Raj Kiran
New Update
 ICC President Jay Shah reached Ayodhya amid tight security offered prayers at Hanumangarhi temple

ICC President Jay Shah reached Ayodhya amid tight security offered prayers at Hanumangarhi temple

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Jay Shah: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नए नवेले चेयरमैन और बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह बीते 26 जनवरी की देर रात अयोध्या पहुंचे। उन्होंने कड़ी सुरक्षा के बीच हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनका परिवार भी मौजूद था। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। गृहमंत्री जय शाह के बेट के साथ उनकी पत्नीं भी नजर आईं।

कड़ी सुरक्षा के बीच अयोध्या पहुंचे आईसीसी के अध्यक्ष Jay Shah

आईसीसी अध्यक्ष जय शाह (Jay Shah) बीती रात अयोध्या में थे। दरअसल वो अपनी वाइफ रिशिता पटेल के साथ वहां आए थे। वहीं साथ में उनका दो महीने का बेटा भी था। रिशिता ने नवजात शिशु को अपनी गोद में ले रखा था। जय शाह ने हनुमानगढ़ी मंदिर में अपने बच्चे के नाम से चढ़ावा भी चढ़ाया। वहीं मंदिर के पुजारियों ने जय शाह और उनकी पत्नी को फूलों की माला भी पहनाई।

यह पहला मौका है जब उनके बेटे की झलक देखने को मिली है। बता दें कि इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। जय शाह अपने पूरे परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में शामिल होने के लिए आए हुए हैं। यह पहला मौका नहीं है, जब जय शाह पूजा पाठ करते दिखे हैं। इससे पहले भी कई मौकों पर वह अपने पिता और गृहमंत्री अमित शाह के साथ ईश्वर की अराधना करते हुए नजर आए हैं।

 

 

Read More Here:

ICC Champions Trophy: 25 दिन पहले भी तैयार नहीं है पाकिस्तान के स्टेडियम, बेज्ज़ती करवा रहा हैं पीसीबी!

Ravichandran Ashwin को मिलेगा सर्वोच्च नागरिक का सम्मान, इन दिग्गजों को मिला पुरस्कार

WI vs PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ी में लाइव मैच के दौरान घुसी जॉन सीना की आत्मा, अब सोशल मीडिया पर लोग ले रहे मजे... देखें वीडियो

Mohammed Shami को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानें कब खेलने उतरेंगे भारतीय तेज गेंदबाज

Latest Stories