IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। टीम इंडिया पहला टेस्ट हारकर पहले ही 0-1 से पीछे चल रही है, ऐसे में उसके लिए यह मैच जीतकर वापसी करना बेहद जरूरी होगा।
एजबेस्टन टेस्ट में अगर फॉलो नहीं किया ये नियम, ICC लगा सकता है भारी जुर्माना, रहना होगा सतर्क

ICC New Rules Follow in Birmingham Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का पहला टेस्ट मैच हारकर टीम इंडिया 0-1 से पीछे चल रही है। अब इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से 6 जुलाई के बीच खेला जाना है। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरा मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इसके चलते अब दोनों टीमों को टेस्ट मैच से पहले सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि अगर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा लागू किए गए नए नियमों की अनदेखी की गई तो टीम को मैदान पर सीधा जुर्माना झेलना पड़ सकता है।
दरअसल आईसीसी ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। इसके साथ ही कुछ नए नियम भी पेश किए गए हैं। इनमें से एक है स्टॉप क्लॉक नियम। साथ ही शॉर्ट रन के नियम में भी बदलाव किए गए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में 'स्टॉप क्लॉक' नियम क्या है?
आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट को और रोमांचक के साथ तेज बनाने के लिए हाल ही में टेस्ट मैचों में स्टॉप क्लॉक नियम लागू किया है। यह नियम वनडे और टी20 क्रिकेट में पहले से ही इस्तेमाल किया जा रहा था, लेकिन अब इसे टेस्ट में भी अनिवार्य कर दिया गया है।

इस नियम के तहत फील्डिंग करने वाली टीम को प्रत्येक ओवर शुरू करने के लिए अधिकतम 60 सेकंड का समय मिलेगा। अगर टीम इस समय सीमा का उल्लंघन करती है, तो उसे पहले दो बार चेतावनी दी जाएगी, लेकिन तीसरी बार से हर बार 5 रन की पेनल्टी लगाई जाएगी। यह पेनल्टी फील्डिंग करने वाली टीम के स्कोर से काट ली जाएगी, जिसका सीधा फायदा बल्लेबाजी करने वाली टीम को होगा।
'शॉर्ट रन' नियम क्या है?
आईसीसी ने 'शॉर्ट रन' के नियम में भी बदलाव किया है। अब अगर कोई बल्लेबाज जानबूझकर शॉर्ट रन लेने की कोशिश करता है तो न सिर्फ 5 रन की पेनल्टी लगेगी बल्कि अंपायर को यह भी तय करने का अधिकार दिया जाएगा कि अगली गेंद पर स्ट्राइक पर कौन रहेगा।
हाल ही में बाउंड्री कैच को लेकर भी नियमों में संशोधन किया गया है, जो इस टेस्ट में भी लागू होगा। ऐसे में टीम इंडिया को मैदान पर हर नियम का बारीकी से पालन करना होगा, ताकि कोई तकनीकी गलती जीत की राह में बाधा न बने।
Read More Here: IND vs ENG: बर्मिंघम में बल्लेबाजों की होगी धूम या गेंदबाज उड़ाएंगे गरदा, कैसी है एजबेस्टन की पिच रिपोर्ट?