ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और दुबई में खेले जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक 10 मैचों का खेल हो चुका है। तीन टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इनमें ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड, तो ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया शामिल है। वहीं पाकिस्तान, बांग्लादेश व इंग्लैंड अधिकारिक रूप से टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में कई खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीता है। आगे इस आर्टिकल में हम इस इवेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले 5 क्रिकेटरों पर चर्चा करने वाले हैं।
ICC Champions Trophy 2025: सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर
अजमतुल्ला ओमरजाई: इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान के जीत के हीरो रहने वाले ऑलराउडर अजमतुल्ला ओमरजाई इस सूची में सबसे आगे हैं। दाएं हाथ के मीडियम पेसर ने 3 मैचों में 20 की औसत के साथ कुल 7 विकेट चटकाए हैं।
बेन ड्वारशुइस: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस ने 2 मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनकी औसत 18.83 की रही है।
माइकल ब्रेसवेल: न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर मौजूद हैं। उन्होंने अब तक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 2 मैचों में 12.80 की औसत से 5 विकेट लिए हैं। 26 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है।
विल ओरौर्के: सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में न्यूजीलैंड के ही विल ओरौर्के तीसरे स्थान पर हैं। यंग पेसर ने अब तक 2 मैचों में 5 विकेट अपनी झोली में डाले हैं।
मोहम्मद शमी: टीम इंडिया से इकलौते प्लेयर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस सूची का हिस्सा हैं। 34 वर्षीय पेसर ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पंजा खोला था। 2 मैचों में दाएं हाथ के पेसर के नाम 5 विकेट दर्ज है। उनकी औसत 19.20 की रही है। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ शमी के हाथ एक भी शिकार नहीं लगा।