Champions Trophy Tickets: भारत-पाकिस्तान मैच ने काटा बवाल, महज एक घंटे में बिक गए सारे टिकट

Champions Trophy 2025 के लिए जैसे ही India vs Pakistan मैच के टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध हुए, कुछ ही देर में सारे टिकट बिक गए थे। भारत-पाकिस्तान मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा।

author-image
By Neeraj Sharma
New Update
ICC Champions Trophy 2025 India vs Pakistan Tickets Sold Out Just One Hour Dubai Match Tickets

ICC Champions Trophy 2025 India vs Pakistan Tickets Sold Out Just One Hour Dubai Match Tickets

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ICC Champions Trophy 2025 India vs Pakistan Tickets Sold Out Just One Hour Dubai Match Tickets: ICC ने एक हालिया अपडेट में बताया था कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के दुबई में होने वाले मैचों के टिकट बिक्री के लिए शाम साढ़े 5 बजे से उपलब्ध होंगे। दुबई में होने वाले मैचों के टिकटों की बिक्री 5:30 बजे शुरू हुई, लेकिन सबसे ज्यादा मांग में भारत-पाकिस्तान मैच रहा। बता दें कि दोनों चिर प्रतिद्वंदियों का मैच 23 फरवरी को होना है और अब अपडेट सामने आया है कि बिक्री शुरू होने के एक घंटे के भीतर ही भारत-पाकिस्तान मैच के सारे टिकट बिक गए हैं।

ICC Champions Trophy 2025 India vs Pakistan Tickets Sold Out Just One Hour Dubai Match Tickets

न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक भारत-पाकिस्तान मैच का टिकट खरीदने के लिए ऑनलाइन वेटिंग लिस्ट में करीब डेढ़ लाख लोग मौजूद थे। टिकट खरीदने के लिए जो नए फैंस टिकट खरीदना चाह रहे थे, उन्हें एक घंटे से भी ज्यादा समय के लिए इंतजार करना था। इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपडेट देकर बताया था कि दुबई में होने वाले मैचों का टिकट प्राइस UAE की मुद्रा में 125 दिरहम से शुरू होगा। 125 दिरहम भारतीय मुद्रा में 2,964 रुपये के बराबर है। यानी भारत-पाकिस्तान मैच का भी सबसे सस्ता टिकट 2,964 रुपये के बराबर होगा।

आपको याद दिला दें कि BCCI ने सुरक्षा कारणों से अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। कई सप्ताह तक दोनों देशों में खींचतान चली, आखिरकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) लंबी बहस के बाद हाइब्रिड मॉडल स्वीकारने को तैयार हो गया था। इसी हाइब्रिड मॉडल के तहत टीम इंडिया के मैच दुबई में होने वाले हैं और चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल भी दुबई में ही खेली जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच का टिकट अभी बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। फाइनल मैच का टिकट तभी खरीद सकते हैं जब पहला सेमीफाइनल समाप्त हो जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम के शेड्यूल की बात करें तो उसका पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा, फिर उसे 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ना है। टीम इंडिया का आखिरी ग्रुप स्टेज का मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा। बता दें कि अगर भारत फाइनल में जाता है तो वह मुकाबला दुबई में ही खेला जाएगा।

Read More Here:

Bangladesh Premier League पर लगे फिक्सिंग के आरोप, इन मुकाबलों के ऊपर शुरू हुई जांच, देखें लिस्ट!

Varun Chakravarthy ने अकेले दम पर ही भारत को जिताई सीरीज, इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों में खतरनाक औसत से चटकाए इतने सारे विकेट

इस बड़ी वजह के चलते BCCI के नमन अवॉर्ड्स से गायब रहे Virat Kohli, गुत्थी सुलझते ही आलोचकों के मुंह हुए बंद

IND vs ENG: कब शुरू होगी भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज? कैसे और कहां देख पाएंगे लाइव टेलीकास्ट, जानें सारी डिटेल्स

Latest Stories