ICC Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच बारिश के चलते रद्द होने के चलते ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया। हालांकि इस अहम मुकाबले से पहले इस टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है।
ICC Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा करारा झटका, टीम का सबसे अहम खिलाड़ी चोट के चलते बाहर

ICC Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच बारिश के चलते रद्द होने के चलते ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया। हालांकि इस अहम मुकाबले से पहले इस टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है।
दरअसल कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज इंजरा की चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं! आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।
ICC Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया को लगा करारा झटका
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के दौरान स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को करारा झटका लगा है। दरअसल टूर्नामेंट के बीच एक प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। साथ ही वह सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले में अंतिम-11 का हिस्सा नहीं होंगे।
दरअसल हम सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) की बात कर रहे हैं। 29 वर्षीय खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ वर्षा से प्रभावित मैच के दौरान चोटिल हो गए। उनकी जांघ में दिक्कत आई थी। फील्डिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी काफी तकलीफ में नजर आ रहे थे। साथ ही वह काफी मुश्किल से मूव कर पा रहे थे।
बीते दिनों इस खिलाड़ी ने 7 ओवर की गेंदबाजी की। वहीं बल्लेबाजी करने आए तो 15 गेंदों में 20 रन ठोके। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में दाएं हाथ के बैटर ने 63 रनों की जोरदार पारी खेली थी। शॉर्ट अगर बाहर होते हैं, तो जैक फ्रैजर मैकगर्क को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
मैच के बाद एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तानी स्टीव स्मिथ ने कहा,
"मुझे लगता है कि हमने आज रात देखा कि वह बहुत अच्छी तरह से नहीं चल रहा था। मुझे लगता है कि आने वाले मैचों से पहले उसका ठीक होना मुश्किल है। टीम में कुछ खिलाड़ी मौजूद हैं जो उनकी जगह ले सकते हैं।"
यहां देखें ट्वीट:
Matt Short is in a race against time to be fit for the #ChampionsTrophy semi-final
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 1, 2025
READ: https://t.co/OVtMGnPiqW pic.twitter.com/eC82hSYuxR