ICC Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान के पास अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने का है मौका, जानें क्या है पूरा समीकरण

ICC Champions Trophy 2025: इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर करने वाली अफगानिस्तान टीम के पास अभी भी सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने का एक आखिरी मौका है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।

icon द्वारा राज किरन
iconPublished: 01 Mar 2025, 09:44 AM
iconUpdated: 09 May 2025, 11:25 AM

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत 28 फरवरी को अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से यह मुकाबला अफगान टीम के लिए काफी अहम था। वहीं एक अंक लेकर कंगारू टीम ने अंतिम-4 में अपनी जगह पक्की कर ली।

इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर करने वाली अफगानिस्तान टीम के पास अभी भी सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने का एक आखिरी मौका है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।

ICC Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान के पास मौका

लाहौर में खेला गया अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच वर्षा के चलते धुल गया। निर्धारित समय तक मैदान खेलने लायक नहीं था। मैच रेफरी और अंपायर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के इस मैच को रद्द घोषित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 273 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने जब 12.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए थे, कि तभी बारिश ने दस्तक दे दी। दुबारा खेल शुरु नहीं हो सका। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक का बंटवारा हुआ। ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 मैचों में 4 अंक लेकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई।

बता दें कि इससे पहले उनका साउथ अफ्रीका के साथ मैच भी बारिश के चलते नहीं हो सका था। वहीं पहले मुकाबले में यह टीम इंग्लैंड को हराकर 2 अंक बटोरने में सफल रही थी।

दूसरी तरफ अफगानिस्तान के 3 मैचों में एक जीत एक हार के साथ 3 अंक हो गए हैं। अंक तालिका की अगर बात करें तो अफगान टीम के साउथ अफ्रीका के बराबर अंक हैं। बेहतर रन रेट के आधार पर अफ्रीकी टीम फिलहाल आगे है। 1 मार्च को साउथ अफ्रीका की भिड़ंत इंग्लैंड के साथ होने वाली है।

इस मैच में अगर इंग्लिश टीम साउथ अफ्रीका को 200 या इसके अधिक के अंतर से हराती है, तब अफगानिस्तान अंतिम-4 में जगह बना लेगी। हालांकि इसकी संभावना लगभग नामुमकिन है

Follow Us Google News