आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। ऐसा कहा जा रहा है कि पाकिस्तान से इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी छीनी जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के तीन मुख्य स्टेडियमों का निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है। ये निर्माण कार्य अगस्त 2024 में शुरू हुआ था और इसे 31 दिसंबर तक पूरा होना था। लेकिन मौजूदा स्थिति पाकिस्तान और पीसीबी की लापरवाही को उजागर कर रही है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की इन कमजोर तैयारियों का खामियाजा देश को भुगतना पड़ सकता है। ऐसी अटकलें हैं कि पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से हाथ धोना पड़ सकता है। टूर्नामेंट शुरू होने में केवल 35 दिन बाकी हैं, लेकिन इससे पहले पाकिस्तान की बदइंतजामी की तस्वीरें सामने आ रही हैं।
मेजबानी का जिम्मा UAE को मिल सकता है
अगर पाकिस्तान से मेजबानी छीनी जाती है, तो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। हालांकि, आईसीसी ने फिलहाल PCB को अंतिम चेतावनी दी है। इसमें कहा गया है कि सभी अधूरे स्टेडियम कार्य 25 जनवरी तक हर हाल में पूरे किए जाएं। इसके बाद आईसीसी के अधिकारी इन स्टेडियमों का निरीक्षण करेंगे और तय करेंगे कि ये टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार हैं या नहीं।
गौरतलब है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी 2025 से शुरू होनी है। उद्घाटन मुकाबले में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा। वहीं, भारतीय टीम अपना पहला मैच 22 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।
READ MORE HERE :
भारतीय टीम का ICC Champions Trophy 2025 के लिए संभावित स्क्वाड, जानिए किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौक़ा!
टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद Sam Konstas ने अब Jasprit Bumrah पर किया ये भयानक खुलासा!
Champions Trophy 2025 पाकिस्तान के लिए Fakhar Zaman ही करेंगे ऑपनिंग! कहा ‘100% मैं खेलूँगा’