Virat Kohli: बचपन से हम अपने मां-बाप से सुनते आते हैं कि हमें हमेशा बड़े सपने देखना चाहिए जो हमें आगे बढ़ने और अपने लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करती है, लेकिन कई बार हमें अपने सपनों को पूरा करने के लिए वह सब कुछ झोंकना पड़ता है जिसकी हमने उम्मीद भी नहीं की होती है। इसकी मिसाल विराट कोहली (Virat Kohli) है जिन्हें खुद पर इतना भरोसा था कि उन्हें कुछ भी संभव नहीं लगता,
तभी तो उन्होंने बचपन में ही अपने स्कूल टीचर से यह कह दिया था कि वह बड़े होकर अगले सचिन तेंदुलकर बनेंगे और यह महज सिर्फ कहने तक की बात नहीं थी। आज उन्होंने ऐसा कर भी दिखाया है, इसका खुलासा कोहली के स्कूल के टीचर ने किया।
Virat Kohli के स्कूल टीचर ने किया खुलासा

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) आज अपने बल्ले से एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड को ध्वस्त करने का काम कर चुके हैं। उनकी स्कूल टीचर विभा सचदेव ने एक बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। बचपन में कोहली को अक्सर यह कहते हुए देखा जाता था कि वह अगले सचिन तेंदुलकर बनेंगे। उस वक्त उनकी यह बचकानी बातें सुनकर उनकी टीचर भी मुस्कुरा देती थी।
ये उस वक्त की बात है जब बचपन में विराट स्कूल के किसी भी एक्टिविटी में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक नहीं हुआ करते थे लेकिन इतने कम उम्र में उन्होंने ये ठान लिया था कि उन्हें भारत का अगला सचिन तेंदुलकर बनना है। कोहली के टीचर ने बताया कि वह हमेशा बचपन से ही एवरेज से ऊपर स्कोर करते रहे और आज सचिन तेंदुलकर जैसा बनने का सपना देखने वाले इस बच्चे ने उनसे भी ऊपर अपना नाम कर लिया है।
तेंदुलकर को भी छोड़ चुके हैं पीछे
भले ही विराट कोहली (Virat Kohli) इस वक्त 36 साल के हो चुके हैं लेकिन उनके क्रिकेट पर उनकी उम्र का बिल्कुल भी असर पड़ता नजर नहीं आता। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टी-20 और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वह तीसरे बल्लेबाज हैं जिनके नाम वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक दर्ज है। सचिन तेंदुलकर जैसा बनने का सपना देखने वाले कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेंदुलकर के 100 शतक का पीछा बड़ी तेजी से कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनसे ज्यादा शतक सिर्फ और सिर्फ सचिन तेंदुलकर के ही है। इतना ही नहीं आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं जिन्हें सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक गिना जाता है।
Read Also: सालों बाद हुआ खुलासा, धोनी ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने के लिए जताया था Virat Kohli पर भरोसा
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।