शतक पूरा करने के बाद सेलिब्रेट करना भूल गए थे Yashasvi Jaiswal, मैच के बाद बोले...

मुंबई और राजस्थान के बीच आईपीएल 2023 का 42वां मैच खेला गया, जहां Yashasvi Jaiswal ने 62 गेंदों पर 124 रन बना डाले। 21 वर्षीय अनकैप्ड युवा खिलाड़ी का आईपीएल में ये पहला शतक रहा।

New Update
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal, IMAGE IPL TWITTER

क्रिकेट के गलियारों में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने गरीबी और मुश्किल परिस्थितियों से निकलकर बड़ा मुकाम हासिल किया है। इन्हीं में एक नाम यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का है, जिसने गरीबी देखी, पानी पुरी बेची, लेकिन हार कभी नहीं मानी। इसी का नतीजा है कि आज जायसवाल उन तमाम युवाओं के लिए आदर्श बन गए हैं जो अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते हैं।

रविवार को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के बीच आईपीएल 2023 का 42वां मैच खेला गया, जहां जायसवाल ने केवल 62 गेंदों पर 124 रन बना डाले। 21 वर्षीय अनकैप्ड युवा खिलाड़ी का आईपीएल में ये पहला शतक रहा। अपनी इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 8 छक्के लगाए। 

ये भी पढ़ें- Yashasvi Jaiswal: पानी पूरी बेची, तबेले में काम किया, लेकिन अपने सपने को जिंदा रखा

शतक का पता ही नहीं चला 

यशस्वी ने 18वें ओवर की 5वीं गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। हालांकि, शतक पूरा होने के बाद भी उन्होंने तुरंत इसका जश्न नहीं बनाया और रन लेने के लिए भागते रहे। मैच के बाद युवा ओपनर ने बताया कि उन्हें पता ही नहीं चला कि गेंद बाउंड्री लाइन क्रॉस कर चुकी है। मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेते हुए जायसवाल ने कहा- 

''जब मैंने शतक लगाया तो मुझे पता ही नहीं था कि गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई है। इसलिए जब मुझे पता चला तो इस मौके के लिए मैंने भगवान को शुक्रिया कहा। मेरा हमेशा से ये सपना रहा था और मैं कड़ी मेहनत करना चाहता था। रिजल्ट तो फिर अपने आप आ जाएगा। मैं मानसिक रूप से अपने आपको मजबूत रखता हूं और अपने फिटनेस और डाइट पर ध्यान देता हूं।'' 

उन्होंने आगे कहा, 

''क्रिकेट से बाहर अपनी लाइफ को काफी अच्छी तरह से ऑर्गेनाइज करता हूं। मुझे स्ट्रेट ड्राइव और कवर ड्राइव खेलना काफी पसंद है और इससे मुझे काफी कॉन्फिडेंस मिलता है। सपोर्ट के लिए आप सबका आभार।''

Yashasvi Jaiswal

ऑरेंज कैप भी उनके ही पास 

यशस्वी जायसवाल सबसे कम उम्र में IPL शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बने। उन्होंने 21 साल और 123 दिन की उम्र में ये कारनामा किया। शतकीय पारी के साथ ऑरेंज कैप भी उनके ही सिर पर सज गई। 

IPL 2023 में यशस्वी का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। दाएं हाथ के खिलाड़ी ने अब तक 9 मैचों में 47.5 की शानदार औसत और 159.70 के स्ट्राइक रेट से कुल 428 रन बनाए हैं। जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है।

ये भी पढ़ें- वानखेड़े स्टेडियम में आया Yashasvi Jaiswal का तूफान, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

Latest Stories