Asia Cup: मौजूदा समय में देखा जाए तो भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते में काफी ज्यादा खटास आ चुकी है, जिसका असर अब क्रिकेट पर भी पड़ने लगा है। भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को अक्सर एक दूसरे पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए देखा जाता है और इस वक्त जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जो आतंकी हमले हुए हैं उसके बाद से यह प्रतिक्रिया और भी ज्यादा तेज हो गई है।
आने वाले कुछ महीनो में एशिया कप (Asia Cup) का आयोजन होना है जिसे लेकर अब बयानबाजी तेज हो चुकी है। हाल ही में इस टूर्नामेंट को लेकर सुनील गावस्कर ने अपनी टिप्पणी की थी जिसके बाद अब जावेद मियांदाद सहित कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने सुनील गावस्कर पर नाराजगी जाहिर की है।
Asia Cup: गावस्कर के इस बयान ने मचाई खलबली

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच एशिया कप (Asia Cup) का आयोजन होना है जिसे लेकर इस वक्त एक से बढ़कर एक बयान बाजी हो रही है। दरअसल भारत इस साल एशिया कप (Asia Cup) के लिए श्रीलंका के साथ सह मेजबान है लेकिन अभी तक इसकी शेड्यूल और वेन्यू की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कई क्रिकेट स्पेशलिस्ट का मानना है कि भारत- पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण इस साल एशिया कप नहीं होगा।
वहीं दूसरी ओर भारत के पूर्व महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने इसी बीच पाकिस्तान को लेकर एक बहुत बड़ा बयान दिया और कहा कि यदि एशिया कप का आयोजन हो तो पाकिस्तान को इससे बाहर कर देना चाहिए। बीसीसीआई का रुख भारत सरकार जैसा ही होगा। अगर भारत- पाकिस्तान के बीच स्थिती नहीं बदली तो पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएगी क्योंकि बीसीसीआई का रुख हमेशा से वही रहा है, जो भारत सरकार उन्हें करने के लिए कहती है।
पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने दी ये प्रतिक्रिया
सुनील गावस्कर की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए जावेद मियांदाद ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि सनी भाई ने ऐसा कहा। मैदान पर और मैदान के बाहर उनके लंबे समय से चले आ रहे दोस्ताना को याद करते हुए उन्होंने कहा वह एक सामान्य व्यवहारिक व्यक्ति है, जो हमेशा राजनीति से दूर रहते हैं। राजनीति को खेलों के साथ नहीं मिलाना चाहिए।
वही बासित अली ने तो कड़ा रुख अपनाते हुए इस टिप्पणी को मूर्खतापूर्ण बताया और कहां की जांच पूरी होने दीजिए, क्रिकेट को राजनीतिक शत्रुता से ऊपर रहना चाहिए। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए। इसके बाद से ही दोनों देशों में तनाव बढ़ता नजर आ रहा है। एक तरफ भारत ने पाकिस्तान पर आतंकवादियों को समर्थन देने के साथ ही कई बड़ी-बड़ी कार्रवाई की है और लंबे समय से चली आ रही सिंधु जल संधि को निलंबित करते हुए व्यापक जवाबी कार्रवाई भी की है।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।