LSG vs MI: कैसा रहेगा एलिमिनेटर मैच के दौरान मौसम का हाल, दोनों टीमों में से कौन मारेगा इस बार बाजी

आईपीएल 2023 (IPL 2023) अब समापन की ओर बढ़ चला है। इसका पहला क्वालिफायर 23 मई को खेला जा चुका है, जिसे जीतकर सीएसके ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब इसका एलिमिनेटर मुक़ाबला 24 मई को खेला जाएगा।

LSG vs MI: कैसा रहेगा एलिमिनेटर मैच के दौरान मौसम का हाल, दोनों टीमों में से कौन मारेगा इस बार बाजी

image credit ipl/ bcci

आईपीएल 2023 (IPL 2023) अब समापन की ओर बढ़ चला है। इसका पहला क्वालिफायर 23 मई को खेला जा चुका है, जिसे जीतकर सीएसके ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब इसका एलिमिनेटर मुक़ाबला 24 मई को खेला जाएगा। जिसमें लखनऊ सुपर जायंटस और मुंबई इंडियंस  (Lucknow Super Giants and Mumbai Indians) के बीच भिड़ंत होगी। LSG vs MI मैच चेन्नई के  एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा। 

24 मई को खेले जाने वाले इस एलिमिनेटर मैच के विजेता की टक्कर पहले क्वालिफायर में हारने वाली गुजरात टाइटन्स की टीम से होगी। जबकि इस मुक़ाबले को हारने वाली टीम का सफर यही खत्म हो जाएगा और वो प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी। लखनऊ की टीम ने पिछली बार भी टॉप 4 में जगह बनाई थी। जबकि मुंबई पिछले सीजन खराब प्रदर्शन करते हुए अंतिम स्थान पर रही थी। 

ये भी पढ़ें: MS Dhoni ने फिर जीता अपने फैंस का दिल, किया कुछ ऐसा लोग खुशी से झूम उठे

मैच के दौरान कैसा रहेगा चेन्नई का मौसम? 

image credit ipl/ bcci

अगर इस मैच के दौरान चेन्नई के मौसम की बात करें, तो बुधवार को इस मुक़ाबले के दौरान आसमान साफ रहेगा और बारिश की संभावना केवल 2% ही है, इसका मतलब इस मैच में बारिश की वजह से खलल पड़ने के आसार नहीं हैं। लेकिन बीच-बीच में बादल छाएंगे, इस कारण मौसम में नमी 81% तक रहेगी। 

अगर तापमान की बात करें तो इस दिन न्यूनतम तापमान 29 और अधिकतम तापमान  37 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। बुधवार को चेन्नई में 14 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने का अनुमान है। 

ये भी पढ़ें: 'मयंक अगर CSK से खेलें तो...', पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दी SRH बैटर को अहम सलाह

अब तक अजेय है लखनऊ 

LSG vs GT

दोनों टीमों अब तक कुल 3 बार ही आपस में टकराई हैं, लेकिन मुंबई अब तक एक बार भी लखनऊ को नहीं हरा सकी है। लखनऊ ने ही तीनों मैचों में बाजी मारी है। इसमें से 2 जीत LSG ने पिछले सीजन प्राप्त की थीं, जबकि एक मुक़ाबला इस सीजन जीता था।

ये भी पढ़ें:WTC Final से पहले R Ashwin ने बढ़ाईं Team India की मुश्किलें, दिया चिंतित करने वाला बयान

पिछले मैच में अच्छी स्थिति में होने के बावजूद भी मुंबई जीत हासिल करने में नाकाम रही थी। वो मैच भी लखनऊ के पक्ष में गया था। अब देखना होगा कि क्या मुंबई इंडियंस अपना जीत का खाता खोलने में कामायाब हो पाएगी, या LSG अपनी जीत का सिलसिला जारी रखेगी।   

नवीनतम कहानियां