Table of Contents
How to KKR Qualify for Playoff: आईपीएल 2025 दिन प्रतिदिन रोमांचक होता जा रहा है। जहां 3 टीमें प्लेऑफ से बाहर हो गई है, वहीं बाकी टीमें अभी भी प्लेऑफ की रेस में दौड़ रही हैं। बीती रात कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने कोलकाता का प्लेऑफ में जाने का सपना कहीं न कहीं तोड़ दिया है।
चेन्नई से मिली हार के बाद कोलकाता के लिए प्लेऑफ की राह और भी ज्यादा मुश्किल हो गई है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या KKR अब भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है? (How to KKR Qualify for Playoff)
प्लेऑफ में जाने के लिए KKR का समीकरण(How to KKR Qualify for Playoff)
कोलकाता ने अब तक 14 में से 12 मैच खेल लिए हैं। जिसमे उन्हें 5 में जीत और 7 में हार का सामना करना पड़ा। इस प्रदर्शन के साथ उनके पास 11 पॉइंट्स व +0.193 रन रेट है। कोलकाता के पास 2 मैच बचे हुए है जो कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ है। KKR को अगर प्लेऑफ में अपने जगह बनानी है तो दोनों ही मैचों को जीतना होगा।
अगर वह एक भी मैच हारते हैं तो इस सीजन उनका प्लेऑफ में जाने का सपना वही खत्म हो जाएगा। KKR अगर दोनों मैच जीत जाती है तब भी उनके रस्ते में कठिनाई खत्म नहीं होगी। KKR को मैच जीतने के अलावा यह दुवा करना होगा कि प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे चल रही यह टीमें अपने कुछ मैच हार जाएं।

मुंबई को हारने होंगे सारे मैच
KKR की जीत के लिए मुंबई इंडियंस को अपने बचे हुए दोनों मैंचो में हार का सामना करना होगा। यह दोनों मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथ है। अगर एक मैच भी मुंबई जीत जाती है, तो KKR की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
दिल्ली को भी होगा हारना (How to KKR Qualify for Playoff)
KKR को प्लेऑफ में जाने के लिए दिल्ली कैपिटल्स(DC) को अपने तीनों मैचों में से कम से कम दो मैच में हार का सामना करना होगा। दिल्ली के बचे 3 मैच पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के साथ खेला जाना है।
लखनऊ को भी हार का करना होगा सामना
KKR की प्लेऑफ की रेस आसान करने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बचे 3 मैचों में से 2 मुकाबला हारना होगा। अगर लखनऊ एक मुकाबला भी हारती है तब भी KKR को प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बनी रहेगी।
नेट रन रेट में सुधार (How to KKR Qualify for Playoff)
कोलकाता को दूसरी टीमों पर निर्भर रहने के अलावा उन्हें बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। इसी के साथ उन्हें अपने नेट रन रेट में भी सुधार करना होगा।
Read More: