How to Buy PBKS vs DC Tickets: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 58वां मैच 8 मई को खेला जाना है। यह मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच खेला जाएगा। जो धर्मशाला में खेला जाना है। यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है। क्योंकि अब दिल्ली का हर मैच प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए करो या मरो का मुकाबला है। वहीं पंजाब इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की राह आसान कर लेगा। ऐसे में हमारे साथ जानिए स्टेडियम में बैठकर इन मैचों को देखने के लिए टिकट कैसे खरीदें।
कैसे खरीदें PBKS vs DC के टिकट?
- ऑनलाइन टिकट कैसे खरीदें
फैंस अगर ऑनलाइन टिकट खरीदना चाहते हैं तो वो डिस्ट्रिक्ट ऐप, पेटीएम इनसाइडर, आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट (iplt20.com) या पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। टिकट बुक करने का तरीका भी बहुत आसान है – बस वेबसाइट पर जाएं, मैच और स्टेडियम चुनें, अपनी पसंद की सीटिंग कैटेगरी सिलेक्ट करें, पेमेंट करें और बुकिंग कन्फर्मेशन ले लें। - ऑफलाइन टिकट कैसे खरीदें
जो फैंस ऑफलाइन टिकट खरीदना चाहते हैं, वो स्टेडियम के बॉक्स ऑफिस या आधिकारिक सेंटर पर जाकर टिकट ले सकते हैं। टिकट खरीदते वक्त पहचान के लिए कोई वैध आईडी दिखानी होगी। फैंस नकद, कार्ड या डिजिटल तरीके से पेमेंट कर सकते हैं और उसी समय अपना टिकट ले सकते हैं।
टिकटों की कीमतें सीटिंग के हिसाब से अलग-अलग रखी गई हैं। इस सीजन HPCA स्टेडियम में टिकट की शुरुआती कीमत 1200 रुपये है, जो अच्छी सीट और स्टैंड के हिसाब से 42,000 रुपये तक जा सकती है।
PBKS vs DC हेड टू हेड
आईपीएल में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच अब तक 33 मैच खेले गए हैं। जिसमें पंजाब ने 17 बार और दिल्ली ने 16 बार जीत हासिल की है। दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब के खिलाफ सबसे ज्यादा 231 रन बनाए हैं और सबसे कम स्कोर 67 रन है। वहीं, पंजाब किंग्स ने दिल्ली के खिलाफ सबसे ज्यादा 202 रन बनाए हैं और सबसे कम स्कोर 104 रन है।
PBKS vs DC स्क्वॉड
- पंजाब किंग्स: नेहल वढेरा, हरनूर सिंह, श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, पायला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, प्रवीण दुबे, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह ওমরজাই, आरोन हार्डी, मार्को जानसेन, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, शशांक सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, विजयकुमार वैशाक, यश ठाकुर।
- दिल्ली कैपिटल्स: करुण नायर, हैरी ब्रूक, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, डोनोवन फरेरा, केएल राहुल, अक्षर पटेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, अजय जादव मंडल, विपराज निगम, मनवंत कुमार एल, त्रिपुरना विजय, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, टी नटराजन, मुकेश कुमार।
Read More Here:
Not Out थे Shubman Gill? आउट दिए जाने के बाद अंपायर पर भड़के गुजरात टाइटंस के कप्तान, वीडियो वायरल
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।