How to Buy IPL 2025 Qualifier 2 and Final Match Ticket: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के क्वालीफायर 2 और फाइनल मैच के टिकटों की बिक्री को लेकर अहम जानकारी शेयर की है। क्रिकेट प्रेमी अब आसानी से इन रोमांचक मैचों के टिकट खरीद सकते हैं। बीसीसीआई ने बताया है कि टिकट कैसे, कब और कहां उपलब्ध होंगे, साथ ही उनकी कीमतें क्या होंगी। जानिए पूरी जानकारी हमारे साथ।

कैसे खरीद सकते हैं टिकट

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के क्वालीफायर 2 और फाइनल मैचों के टिकट "डिस्ट्रिक्ट ऐप" और "डिस्ट्रिक्ट डॉट इन" वेबसाइट दोनों पर उपलब्ध होंगे। आपको बता दें कि इन मैचों के टिकट फिजिकल होंगे, यानी ऑनलाइन खरीदने के बाद आपको इन्हें स्टेडियम से कलेक्ट करना होगा। 2 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों को भी स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए टिकट की आवश्यकता होगी।

2 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए टिकट की आवश्यकता नहीं है, लेकिन उन्हें अलग से सीट आवंटित नहीं की जाएगी और उन्हें हर समय एक अभिभावक के साथ रहना होगा। एक यूजर क्वालीफायर 2 के लिए अधिकतम 6 टिकट और फाइनल मैच के लिए अधिकतम 4 टिकट खरीद सकता है।

IPL 2025 क्वालिफायर 2 और फाइनल मैच के टिकट की कीमतें

क्वालिफायर 2 मैच के टिकट की कीमतें 1,000 रुपये से शुरू होकर 15,000 रुपये तक हैं।

  • ब्लॉक के और क्यू के टिकट 1,000 रुपये के हैं।
  • ब्लॉक जे, एल, एम, एन, पी और आर के टिकट 1,250 रुपये के हैं।
  • ब्लॉक बी, सी, डी, एफ और जी के टिकट 2,000 रुपये के हैं।
  • ब्लॉक ए और एच के टिकट 2,250 रुपये के हैं।
  • साउथ प्रीमियम वेस्ट और साउथ प्रीमियम ईस्ट के टिकट 4,500 रुपये के हैं।
  • प्रेसिडेंट गैलरी के टिकट 12,500 रुपये के हैं।
  • प्रीमियम सूट्स के टिकट 15,000 रुपये के हैं।

फाइनल मैच के टिकट की कीमतें 1,500 रुपये से शुरू होकर 6,500 रुपये तक हैं।

  • ब्लॉक के, एल, पी और क्यू के टिकट 1,500 रुपये के हैं।
  • ब्लॉक जे, एम और एन के टिकट 2,000 रुपये के हैं।
  • ब्लॉक बी, सी, ई, एफ और जी के टिकट 2,500 रुपये के हैं।
  • ब्लॉक एच के टिकट 3,000 रुपये के हैं।
  • साउथ प्रीमियम ईस्ट और साउथ प्रीमियम वेस्ट के टिकट 6,500 रुपये के हैं।

कब और कहां खेला जाएगा IPL 2025 क्वालीफायर 2 और फाइनल मैच?

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का क्वालीफायर 2 और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। क्वालीफायर 2 1 जून और फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाना है। दोनों मैचों का टॉस शाम 7:00 बजे होगा और मैच की पहली गेंद 7:30 बजे फेंकी जाएगी।

Read More Here:

Jio ने Sony से मिलाया हाथ! ENG vs IND टेस्ट सीरीज के डिजिटल और ब्रॉडकास्ट राइट्स के लिए हुआ सौदा

Abhimanyu Easwaran के पिता ने टेस्ट डेब्यू पर किया चौंकाने वाला दावा! छलका दर्द...IPL को ठहराया जिम्मेदार