How To Buy IPL 2025 Playoffs Tickets: आईपीएल 2025 अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुका है। सीजन के लिए चार टीमों ने प्लेऑफ मुकाबलों के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है। फैंस नॉकआउट मुकाबले देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। अगर आप भी नॉकआउट यानी प्लेऑफ के मुकाबलों को स्टेडियम से देखने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां आपको बताया जाएगा कि कब, कहां और कैसे आप उन मुकाबलों के लिए टिकट खरीद सकते हैं।

कब से खरीद सकेंगे टिकट? (IPL 2025 Playoffs Tickets)

आईपीएल की वेबसाइट पर जारी की गई प्रेस रिलीज में बताया गया कि फैंस 24 और 25 मई से क्वालीफायर-1 (29 मई) और एलिमिनेटर (30 मई) के टिकट खरीद सकेंगे। रुपे कार्डधारकों को टिकट खरीदने के लिए 24 घंटे पहले एक्सेस मिल जाएगा, जबकि नॉन रुपे कार्डधारको को कोई विशेष एक्सेस नहीं मिलेगा, जिसके चलते वे 25 मई से टिकट खरीद सकेंगे। क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबला चंडीगढ़ के न्यू पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा।

इसके अलावा क्वालीफायर-2 (01 जून) और फाइनल (03 जून) के लिए भी रुपे कार्डधारकों को 24 घंटे पहले एक्सेस मिलेगा। रुपे कार्डधारकों दोनों मुकाबलों के लिए टिकट 26 मई से खरीद सकेंगे, जबकि नॉन रुपे कार्डधारक 27 मई से टिकट खरीद सकेंगे। क्वालीफायर-2 और फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

कहां से और कैसे खरीद सकेंगे टिकट (IPL 2025 Playoffs Tickets)

प्रेस रिलीज में बताया गया कि बीसीसीआई ने प्लेऑफ चरण के लिए डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो को आधिकारिक टिकटिंग एजेंसी के रूप में चुना है। इसके अलावा आप आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर भी टिकट खरीद सकते हैं।

रुपे और नॉन रुपे कार्ड कार्डधारकों के लिए तारीख (IPL 2025 Playoffs Tickets)

क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर टिकट- 24 मई से (रुपे कार्डधारकों के लिए)

क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर टिकट- 25 मई से (नॉन रुपे कार्डधारकों के लिए)

क्वालीफायर-2 और फाइनल टिकट- 26 मई से (रुपे कार्डधारकों के लिए)

क्वालीफायर-2 और फाइनल टिकट- 27 मई से (नॉन रुपे कार्डधारकों के लिए)।

Read more:

Bengal Pro T20 Season 2: रिटायरमेंट के बाद इस टीम से जुड़े रिद्धिमान साहा, नए किरदार में आएंगे नजर