How much will Mitchell Starc lose: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। इस मेगा टी20 लीग को भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन के चलते पिछले ही दिनों रोक दिया गया था। जहां युद्ध जैसे हालात को देखते हुए बीसीसीआई ने 9 मई को आईपीएल 2025 के सफर को बीच में रद्द कर दिया गया था। लेकिन एक बार फिर से इस सीजन की शुरुआत आज यानी 17 मई से होने जा रही है। जिसमें कई टीमों के खिलाड़ियों में बिखराव देखने को मिल रहा है। जिसमें एक बड़ा नाम मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) का सामने आ रहा है।

आईपीएल 2025 के दूसरे चरण से Mitchell Starc खुद को कर चुके हैं दूर?

जी हां... आईपीएल के इस सीजन में ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) दिल्ली कैपिटल्स की टीम में खेल रहे हैं। वो इस सीजन कमाल का प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन बीच में आईपीएल के रूकने के बाद अब मिचेल स्टार्क इस सीजन के दूसरे चरण में शामिल नहीं होंगे। मिचेल स्टार्क के आईपीएल के इस सीजन से दूर होने पर दिल्ली कैपिटल्स का करारा झटका लगा है। ना सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स बल्कि इस दूरी से खुद मिचेल स्टार्क को एक बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

मिचेल स्टार्क को आईपीएल से दूरी बनाने पर कितना होगा नुकसान?

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) इस दूसरे चरण से खुद को अलग कर चुके हैं। ऐसे में हर किसी के मन में सवाल होगा कि स्टार्क को आईपीएल के इतने मैच होने के बाद दूर होने पर क्या पूरी सैलरी मिलेगी? या फिर उनकी सैलरी में कटौती होगी। और अगर सैलरी कटती है तो स्टार्क को कितना नुकसान उठाना पड़ेगा।

मिचेल स्टार्क को होगा 3.92 करोड़ रुपये का नुकसान

आईपीएल के 18वें सीजन के लिए हुए मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल स्टार्क को 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए कमाल का प्रदर्शन करते हुए पहले चरण में 11 मैचों में 14 विकेट झटके। 11 मैच खेलने के बाद वो अब दिल्ली कैपिटल्स से दूर हो रहे हैं। ऐसे में उन्हें फ्रेंचाइजी की तरफ से कितनी सैलरी मिलेगी। चलिए अब आपको सैलरी के बारे में बता देते हैं। तो क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार स्टार्क को इन मैचों के लिए 7.83 करोड़ रुपये मिलेंगे। उन्हें करीब 3.92 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा।

Also Read- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स में मिचेल स्टार्क की जगह लेने के लिए 'परफेक्ट' हैं ये 3 गेंदबाज, देखें लिस्ट