IPL 2025 का खिताब जीतने वाली टीम को मिलेगी कितनी रकम? PSL से होगा 5 गुना का फर्क

IPL 2025 का फाइनल मैच मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम पर करोड़ों रूपये की बारिश होगी।

icon द्वारा Kalpesh Kalal
iconPublished: 03 Jun 2025, 12:42 PM
iconUpdated: 03 Jun 2025, 12:43 PM

IPL 2025 Winning Prize: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी केशरिच टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों पर पैसों की जबरदस्त बारिश होती है। इस मेगा टी20 लीग के इस सीजन यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भी खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा है। इसी तरह से यहां जीतने वाली टीम को भी बीसीसीआई मालामाल कर देती है। जहां विजेता टीम को इतना पैसा मिलता है कि पाकिस्तान सुपर लीग की विनिंग प्राइज इसके आगे कहीं नहीं ठहरती है।

IPL 2025 की चैंपियन टीम को मिलेंगे PSL की विजेता से 5 गुना ज्यादा प्राइज

आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच अब अपने फाइनल मैच पर खड़ा है। जहां मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स के बीच खिताबी जंग होनी है। इस मैच में विजेता टीम पर जबरदस्त तरीके से पैसा बरसने वाला है। जहां विनिंग टीम तो मालामाल होगी तो वहीं बाकी टीमों पर भी खूब पैसा बरसने वाला है। हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की विनिंग प्राइज से भी 5 गुना ज्यादा आईपीएल की चैंपियन टीम को पैसा मिलता है।

आईपीएल विनर टीम को मिलते हैं 20 करोड़ रुपये, PSL की विनर को 4.13 करोड़ रुपये

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में खिताब जीतने वाली टीम के प्राइज मनी की बात करें तो यहां पर भारतीय रुपये के हिसाब से चैंपियन टीम को 20 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। आईपीएल की चैंपियन टीम को विनिंग प्राइज के रूप में जितना पैसा मिलने वाला है वो पाकिस्तान सुपर लीग की चैंपियन टीम को मिलने वाली रकम से 5 गुना ज्यादा होगा। यानी पाकिस्तान सुपर लीग में विजेता टीम को 14 करोड़ पाकिस्तानी रुपये यानी भारतीय रूपये के हिसाब से ये रकम लगभग 4.13 करोड़ रुपये होती है।

आईपीएल की चौथे स्थान पर रहने वाली टीम भी हासिल करती है 6.50 करोड़

वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे अमीर बोर्ड के साथ अक्सर ही अपनी तुलना करने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस टी20 लीग में मिलने वाली प्राइज मनी से साफ पता चलता है कि ये लीग आईपीएल (IPL 2025) के आगे कहीं नहीं ठहरती है। यहां आईपीएल में तो चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को भी 6.50 करोड़ रुपये मिलेंगे। तो वहीं तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 7 करोड़ रुपये और रनरअप टीम को 13 करोड़ रुपये मिलेंगे। इस बात से पता चलता है कि आईपीएल की रनरअप टीम को भी पीएसएल की चैंपियन टीम से 3 गुना ज्यादा प्राइज मिलती है।

Also Read- IPL 2025 फाइनल से पहले ही हो गया चैंपियन का फैसला, इस वजह से विजेता टीम का नाम आ गया सामने!

Follow Us Google News