IPL 2024 में कई से उतार चढाव देखने को मिल रहे है I इस लीग में जहा प्लेऑफ की बात करे तो मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का नाम लोगों की जुबान पर रहता है I
इस साल आईपीएल में चेन्नई और मुंबई दोनों के प्लेऑफ में जाने के आसार काफी मुश्किल दिखाई दे रहे है I आज इस आर्टिकल में हम बात करते है चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ में जाने के लिए क्या करना पढ़ेगा I
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) आईपीएल में 8 में से अभी तक 4 मुकाबले जीती है I ये साल चेन्नई के लिए काफी निराशा भरा साबित हो रहा है I MS Dhoni के कप्तानी छोड़ने के बाद, Ruturaj Gaikwad को नया कप्तान बनाना भी इसका एक बहुत बड़ा कारन हो सकता है I चेन्नई का 8वा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ था , ये मैच चेन्नई के होम ग्राउंड में ही खेला गया था जहा लखनऊ ने 6 विकेट से अपने नाम जीत दर्ज की I
चेन्नई का प्लेऑफ का सफर अब थोड़ा मुश्किल हो सकता है, जहा चेन्नई पॉइंट्स टेबल में भी 5वे स्थान पर आ गयी है I चेन्नई को क्वालीफाई करने के लिए 14 पॉइंट्स की ज़रूरत होगी I इसका मतलब ये भी है की चेन्नई को अपने 6 में से 3 मुकाबले जीतने होंगे I ऐसे में चेन्नई के लिए एक फायदा ये भी है की 6 में से 3 मैच चेन्नई के होम ग्राउंड चेपौक में ही है I
चेन्नई अपने होम ग्राउंड पर इस सीजन एक भी मैच नहीं हारी थी पर कल लखनऊ के साथ उनकी ये स्ट्रीक टूट गयी I चेन्नई ने कल 210 रन बनाये थे और वो रन भी उनको कम पढ़ गए क्युकी लखनऊ ने 19.3 ओवर में ये लक्ष्य को छू लिया था I
चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मुकाबला 28 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से है, उसके बाद 1 मई और 5 मई को पंजाब किंग्स होगा I 10 मई को चेन्नई का मुकाबला गुजरात टाइटंस के साथ होगा और उसके बाद 12 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई का 13वा मुकाबला होगा I आखिर में चेन्नई का मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ 18 मई को है I
आईपीएल के आने वाले मैच में देखना दिलचस्ब होगा की क्या चेन्नई क्वालीफाई कर पाएगी या फिर इस साल आईपीएल में हमे कोई नया चैंपियन मिलेगा I
Read more here :
SACHIN BIRTHDAY SPECIAL:10 बार जब SACHIN TENDULKAR ने अकेले मैच जिताया
3 ऐसी टीमें जो विवादों के चलते IPL से हुई बाहर
IPL 2024: Impact Rule करेगा इंडिया का नुकसान- MUKESH KUMAR
Hardik की ये बड़ी गलती तबाह कर देगी MI का PLAYOFFS !
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।